शनिवार, जनवरी 08, 2011
कविता
शुक्रवार, सितंबर 03, 2010
गुरुवार, सितंबर 02, 2010
बिश्रोई समाज ने पीपासर में मनाई जम्भेश्वर जन्माष्टमी
नागौर 2 सितम्बर। जिले के ग्राम पीपासर में स्थित जम्भेश्वर साथरी पर बिश्रोई धर्म के संस्थापक एवं विष्णु के साक्षात अवतार भगवान जाम्भोजी का 560 वां जन्मोत्सव बिश्रोई समाज द्वारा हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज सहित समाज के अनेक महन्त, सन्त, विद्वान एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित महिला बच्चों एवं बुजुर्गों ने हजारों की तादाद में उपस्थित होकर जन्मोत्सव की आरती में भाग लिया। बिश्रोई सेवक संस्थान श्रीबालाजी के नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा जम्भेश्वर जन्मलीला का हिन्दी नाटक सजीव झांकियों के साथ मंचन किया गया। जम्भेश्वर जन्मस्थली सेवा समिति पीपासर के तत्वावधान में एवं आचार्य रामानन्दजी के सान्निध्य में जम्भेश्वर भगवान का 560 वां जन्मदिन गुरुवार 2 सितम्बर को धूमधाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष अनोपचन्द बिश्रोई एवं पीपासर साथरी के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूप ने बताया कि प्रतिवर्ष की भान्ति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जन्मोत्सव को सफल बनाया। जन्माष्टमी के दिन दोपहर में समिति का खुला अधिवेशन रखा गया। जिसमें समाज विकास,पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण एवं नशा निवारण विषयों पर भी खुलकर चर्चा हुई। शाम के समय जम्भेश्वर शब्दवाणी 120 का सस्वर पाठ सामूहिक रूप से किया गया। प्रसाद वितरण के बाद शाम 8बजे स्वामी स्वरूपानन्दजी महाराज ने ईश वन्दना के साथ सत्संग का शुभारम्भ किया। जाम्भोजी की आरती, जुमले की साखी एवं 29 नियमों की व्याख्या करने वाले भजन प्रस्तुत किए। आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज ने अपने प्रवचन में जम्भेश्वर अवतार का कारण बताया और कहा कि भगवान जम्भेश्वर द्वारा सवा 85 वर्षों तक मानव मात्र के कल्याण की कई योजनाएं चलाई गई। उन्होनें मनुष्य मात्र को जीने का तरीका और मरणोपरान्त मोक्ष प्राप्ति का रास्ता बताने के लिए 29 नियमों की एक आचारसंहिता बनाई। जिसको धारण कर शिष्य बनने वाले बिश्रोई कहलाए। जाम्भोजी ने विक्रम सम्वत 1542 कार्तिक बदी अष्टमी से कार्तिक बदी अमावस्या तक एक सप्ताह का अभियान चलाकर सर्वप्रथम अपने ही चाचा पूल्होजी पंवार को चरणामृत (पाहल) देकर प्रथम शिष्य बनाया और बिश्रोई धर्म की स्थापना की। इस धर्म की स्थापना को 525 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। आचार्यश्री ने कहा कि आगामी 28,29 व 30 अक्तूबर को मुक्तिधाम मुकाम में धर्म स्थापना के 525 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें समाज विकास पर विस्तार से चिन्तन किया जाएगा। आचार्यश्री ने उपस्थित जनसमूह को आह्वान किया कि वे भगवान जम्भेश्वर द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर अपना जीवन युक्तिपूर्वक जीएं। जीवमात्र का कल्याण करने वाली जाम्भोजी की वाणी का स्मरण, अध्ययन एवं पठन पाठन जारी रखें। उन्होनें नशों से दूर रहकर धार्मिक, सात्विक और आध्यात्मिक जीवन जीने का आह्वान किया। समराथल के महन्त स्वामी रामाकिशनजी महाराज तथा चन्द्रप्रकाशजी आश्रम समराथल के महन्त छगनप्रकाशजी महाराज, पीपासर साथरी के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूपजी महाराज, स्वामी स्वरूपानन्दजी महाराज, स्वामी जुगतिप्रकाशजी महाराज ने प्रवचन दिए। सभी सन्तों ने कृष्ण जन्माष्टमी, जम्भेश्वर जन्माष्टमी का महत्व उजागर करते हुए अपने धर्म के प्रति श्रद्धा रखने, धर्म पर चलने और जन्मोत्सव में प्रतिवर्ष उपस्थित होकर अपने गुरु की सेवा करते रहने की प्रेरणा दी। रोटू के संगीत प्रेमी रिड़मलराम डूडी, वरिष्ठ धर्मप्रेमी रामनारायणजी डेलू काकड़ा, नोखा के भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्रोई, समिति के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति नागौर के सदस्य अनोपचन्द बिश्रोई, अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्रोई सभा के जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्रोई, नागौर के तहसील अध्यक्ष पाबूराम ज्याणी, महामंत्री भंवरलाल गीला, जिला महासचिव महावीर सीगड़, जिला संगठन मंत्री मोहनराम तेतरवाल चावण्डिया, अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा के कार्यालय सचिव हनुमानराम दिलोईया, शिवकरण डेलू काकड़ा, भगवानाराम डेलू रासीसर, रामजस धारणियां सांवतसर, हेतराम धारणियां सांवतसर, भानूसिंह बिश्रोई, फूसाराम अध्यापक चावण्डिया, बंशीलाल तेतरवाल, रामनिवास गीला अलाय, मोतीराम सियाग बनियां, धर्माराम जाणी रासीसर, मल्लूराम गोदारा रासीसर सहित अनेक लोगों ने व्यवस्थाओं में भाग लेकर आगन्तुकों की सेवा की। बिश्रोई सेवक संस्थान श्रीबालाजी के नन्हे मुन्ने 60 बालक बालिकाओं ने पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होकर साहित्यकार रामरतन बिश्रोई द्वारा लिखित ''जम्भेश्वर जन्मलीलाÓÓ हिन्दी नाटक का आकर्षक ढ़ंग से मंचन किया। जिसको देखकर उपस्थित जनसमूह ने दांतो तले अंगुलियां दबाई। अनेक लोगों ने नगद पुरस्कार देकर बच्चों की हौसला अफजाई की। नाटक का संचालन साहित्यकार रामरतन बिश्रोई, महावीर बिश्रोई, हरदीनराम,श्रीराम गीला आदि की टीम ने किया। नाटक में जम्भेश्वर अवतार से पहले पीपासर में अकाल की स्थिति, ग्रामपति ठाकुर लोहटजी द्वारा पशुधन की रक्षा, पालन पोषण के लिए गोवळवास के रूप में छापर द्रोणपुर जाने, अचानक आंधी तुफान में पशुधन खो जाने, लोहटजी द्वारा पशुधन की खोज करने जाना, किसान द्वारा लोहटजी को नि:सन्तान का ताना देने, लोहटजी द्वारा वैराग्य के भाव से तपस्या करना, लोहटजी को विष्णु भगवान के योगीवेश में दर्शन होने, माता हंसादेवी को योगीबालक द्वारा वरदान देने, वरदान के अनुसार नौ माह बाद पीपासर में ग्रामपति ठाकुर लोहटजी एवं हंसादेवी के घर भगवान विष्णु का साक्षात चतुर्भुज रूप में प्रकट होकर बालक जम्भेश्वर के रूप में अवतार लेने तक की कथा का सजीव चित्रण किया गया। इस नाटक के मंचन ने 10 हजार से अधिक लोगों को रोमांचित कर दिया। बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर डेढ़ घण्टे तक जोरदार वाहवाही लूटी। बच्चों ने सरगम पर आधारित भक्तिसंगीत व बधाई गीत भी नाटक के बीच में प्रस्तुत किए।नाटक के अन्त में ममता, पूजा, रविना, वर्षा, कोमल ने बधाई गीत की धुन पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं केा मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद महिला कलाकार श्रीमती शान्तिदेवी सीगड़ निवासी सांवतसर ने बालक जम्भेश्वर के अवतार से सम्बन्धित सुन्दर भक्तिसंगीत '' माता हंसा पिता लोहट रो जम्भदेव है टाबरियो ÓÓ सरगम के साथ हारमोनियम व ऑरगन पर प्रस्तुत कर श्रोताओं से वाहवाही लूटी। चन्द्रोदय के पश्चात जम्भेश्वर जन्मोत्सव के समय स्वामी स्वरूपानन्दजी महाराज ने जन्मोत्सव की आरती प्रस्तुत की। आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज, महन्त भक्तिस्वरूपजी महाराज, छगनप्रकाशजी महाराज, रामाकिशनजी महाराज सहित सभी उपस्थित सन्तों ने ताल, मृदंग, ढ़ोल, नगाड़ा, शंख, झालर व थाली बजाकर जन्म की खुशियां व्यक्त की तथा सामूहिक महाआरती की। जिसमें उपस्थित हजारों लोगों ने तालियां बजाकर व नाचगान करके जन्म की खुशियां मनाई। खुशी का प्रसाद वितरित किया गया। खुशी के प्रसाद में गुड़ व मिठाईयां वितरित की गई। आगन्तुक सन्तों को सम्मानित करने के साथ ही जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गुरु जम्भेश्वर के दिखाए मार्ग पर चलें- चौ. भजनलाल
हिसार, बिश्नोई समाज में मृत्यु उपरांत होने वाले खर्च को कम किया जाये यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद चौधरी भजनलाल ने बिश्नोई मंदिर में आयोजित गुरु जंभेश्वर महाराज के जन्मोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे यह बात बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में भी रखेंगे। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित समुदाय के नागरिकों को अवतार दिवस एवं जन्माष्टमी की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लूणी विधायक मलखान सिंह खोखर बिश्रोई ने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा बनाए गए 29 नियमों का पालन करते हुए बिश्रोई समाज के 363 लोगों ने जोधपुर जिले के खेजड़ली ग्राम में अमृतादेवी बिश्रोई के नेतृत्व में 280 वर्ष पूर्व पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राण दे दिए थे। उन्होंने कहा कि आगामी 17 सितंबर को उन शहीदों की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खेजड़ली शहीदी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से मेले में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम ने समाज में महिलाओं की शिक्षा की ओर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग भी तकनीकी शिक्षा को अपनाएं जिससे उन्हें रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हों। समारोह में समुदाय से जुड़े युवाओं व नागरिकों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद, पूूर्व विधायक जसमा देवी, पूर्व सांसद रामजीलाल, सुल्तान सिंह, हेतराम, मंगतराम, सत्यवान, ताराचंद हीरालाल बिश्नोई, रामसिंह पंवार, नत्थूराम रमेश गोदारा आदि उपस्थित थे।
गुरु जम्भेश्वर के नियमों के पालन पर जोर
धूमधाम से मनाया श्री गुरु जम्भेश्वर का जन्मोत्सव
गुरु जम्भेश्वर एक महान पर्यावरण वैज्ञानिक और साक्षात भगवान विष्णु के अवतार थे-कुलपति रंगा
रक्तदान शिबिर 5 को मुम्बई में
बुधवार, सितंबर 01, 2010
पीपासर में होगा जम्भेश्वर जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
गुरुवार, अगस्त 26, 2010
गांधी जयंती पर होगा नशा मुक्ति सम्मेलन
बुधवार, अगस्त 25, 2010
गंगासिंह अध्यक्ष व शीशपाल उपाध्यक्ष निर्वाचित
किरण अध्यक्ष हेमलता महासचिव
महिला काॅलेज के चुनाव
नागौर 25 अगस्त। छात्रसंघ चुनावों के तहत राजकीय महाविद्यालय नागौर के चुनाव आज सम्पन्न हुए। किरण बिड़ियासर ने शैफाली व्यास को 45 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। किरण को 89 मत मिले तथा शैफाली व्यास को 44 मत मिले। रूपकंवर, श्यामा सहति अध्यक्ष पद के लिए 4 छात्राएं मैदान में थी। महासचिव पद के लिए हेमलता गोयल एवं जयश्री परिहार का मुकाबला था। जिसमें हेमलता गोयल ने 93 मत हासिल किए और जयश्री परिहार को 80 मत मिले। इस प्रकार हेमलता ने जयश्री को 13 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर अनुराधा शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद पर सरिता लूणिया तथा कक्षा प्रतिनिधि पद पर सरिता ईनाणिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी। परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष किरण बिड़ियासर, महासचिव हेमलता गोयल सहित सभी पदाधिकारी छात्राओं को उनके समर्थकों ने मालाएं पहनाकर तथा गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जीत के नारे लगाए गए। छात्राओं ने जुलूस निकालकर विजेता अध्यक्ष किरण बिड़ियासर को निवास तक पंहुचाया। डाॅ. जेठाराम सुखाड़िया ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना की गई। काॅलेज में लापरवाहीः बिजली का दुरुपयोगराजकीय महिला महाविद्यालय में आज छात्रसंघ के चुनाव थे। चुनाव के बाद मतगणना हुई। मतगणना के बाद छात्राएं जब काॅलेज से बाहर चली गई तो काॅलेज के कार्यालय को बंद कर कर्मचारी घर चले गए। दैनिक नागौर की आवाज के प्रतिनिधि ने 4ः30 बजे काॅलेज पंहुचकर देखा तो काॅलेज के कार्यालय का कमरा बाहर से लाॅक लगा हुआ था। जबकि अन्दर छत पंखा तेज गति से चल रहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि अगले दिन जब तक काॅलेज का कार्यालय नहीं खुलेगा। तब तक पंखा चालू रहेगा। यह बिजली के दुरूपयोग के साथ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियांे की घोर लापरवाही है।
सटोरिए और टपोरिए पूर्व अध्यक्षों को जेल भेजा जाये- हनुमान बेनिवाल
शुक्रवार, अगस्त 20, 2010
शहर की सता भाजपा को सौंपी
बिरदीचंद सांखला नपा अध्यक्ष निर्वाचित
जिले में 5 बोर्ड भाजपा के कांग्रेस के 2 व निर्दलीय 1
समर्थकों की कतारें
नियमों को ताक में रखा, मोबाईल अन्दर
पूर्व अध्यक्ष मच्छी को तोलावत ने दी शिकस्त
शांतिपूर्ण मतगणना
मीडिया सेन्टर नहीं बना
जाम में फंसी 108
मंगलवार, जुलाई 20, 2010
शहीद गणपतराम बिश्नोई को अंतिम विदाई
प्राचीन समय के गुरूकुल बनाने के लिए विद्यालयों को हरा-भरा बनायें
वर्षा के मौसम में पाइपलाइनों के लीकेज ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलायें-जिला कलक्टर
साडोकण, भदाणा तथा झाड़ीसरा में काॅमन सर्विस सेन्टर्स का उद्घाटन 21 को
मुम्बई हमलें के आतंकियों को पाक नेवी ने दिया था प्रशिक्षण
हरित राजस्थान अभियान-2010 के तहत जिले के वन रेन्ज क्षेत्रों में 63 हजार 800 पौधे लगाये
सोमवार, जून 14, 2010
पुअर्स केयर टेकर संस्थान ने दिया धरना
इस दौरान यह बात सामने आई कि अनपढ़ लोगों को सही ज्ञान के अभाव में 10 साल पहले पेंशन मिल जानी चाहिए थी वो आज तक नहीं मिली। यदि यही स्थिति रही तो इस योजना का गरीबों को फायदा नहीं मिलेगा। जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि शहर के वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, विकलांग तथा बीपीएल के पात्र व्यक्तियों की पेंशन फाईलें लम्बे समय से निस्तारित नहीं हो रही है। पुअर्स केयर टेकर संस्थान ने लगभग 500 फाईलों की औपचारिकताएं नियमानुसार पूरी करके प्रशासन शहरो के संग अभियान के दौरान सौंपी थी। उनमें से जो फाईलें आज 3 माह बीत जाने के बाद भी दबी हुई पड़ी है। उनका तथा उनके साथ की लगभग 300 फाईलें पात्र व्यक्तियांे द्वारा आवेदन की गई थी। उनका भी निस्तारण नहीं हुआ है। हमारी संस्थान की जानकारी के मुताबिक बेवजह ही कई समस्याएं सम्बन्धित बाबूओं द्वारा पैदा की गई है। उनका समाधान करवाया जावे। आज हमारे संस्थान के तत्वावधान में पीड़ित लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करके आपकी सेवा में यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है। जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं- पुअर्स केयर टेकर संस्थान के माध्यम से आवेदन की गई पेंशन की फाईलों का शीघ्र निस्तारण किया जावे। अन्य जो भी फाईलें कागजी औपचारिकता के अभाव में अटकी हुई है उनमें भी हमारे संस्थान का सहयोग लेकर निस्तारण किया जावे। पेंशन की अनेक फाईलें लम्बे समय तक नगरपालिका कार्यालय में पड़ी रहती है जबकि पेंशन के नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन स्वीकृति व जांच के लिए नगरपालिका की कहीं कोई भूमिका नहीं है। अतः भविष्य में पेंशन प्रकरण में नगरपालिका के माध्यम से जांच कार्यवाही बंद करवाई जावे। स्थानीय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में वर्तमान में तैनात पेंशन से सम्बन्धित लिपिक पेंशन फाईलों में रूचि नहीं दिखा रहा है। आज धरना प्रदर्शन करने वाले लोग उसके व्यवहार और कार्यप्रणाली से परेशान है। किसी भी फाईल में साधारण कमी को पूर्ति करवाने के लिए भी उक्त लिपिक सम्बन्धित व्यक्ति को सूचना नहीं करता है, बिना कोई कारण के फाईल को वापिस तहसील में भेज देता है। जिसके कारण वह लम्बे समय तक निस्तारित नहीं होती है। इस समस्या का भी निस्तारण किया जावे। पेंशन प्रकरणों की जांच में पटवारी की अहम भूमिका होती है। वर्तमान नागौर शहर में तैनात पटवारी के पास ताऊसर का अतिरिक्त कार्यभार है तथा शहर का क्षेत्र भी काफी बड़ा है। जिला मुख्यालय होने के कारण प्रशासन के कई महत्वपूर्ण कार्य भी पटवारी के माध्यम से होते हैं अतः हमारी संस्थान की जानकारी के अनुसार पटवारी के पास कार्यभार अधिक होने के कारण पेंशन फाईलों के निस्तारण में लम्बा समय लगता है। अतः या तो पटवारी के साथ किसी सहयोगी को लगाया जावे या पेंशन की जांच के लिए अलग पटवारी नियुक्त कर एक बार लम्बित फाईलों का निस्तारण आवश्यक रूप से करवावें। भविष्य में भी सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन फाईलों के निस्तारण की सरल प्रक्रिया रखी जावे। उक्त जानकारी पुअर्स केयरटेकर संस्थान के अध्यक्ष हरिराम जाखड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। मो 9414118352 (हरिराम जाखड़)
रविवार, जून 13, 2010
गरीब लोगों के आशियाने तोड़ने पर धरने की चेतावनी
शनिवार, जून 05, 2010
पर्यावरण संतुलन के लिए जन भागीदारी आवश्यक विषयक संगोष्ठी आयोजित
जिला कलक्टर ने कहा कि पेड़-पौधे, तालाब-सरोवरों की हमारे देश में आदि काल से पूजा होती आ रही है। पेड़ नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्राणवायु आॅक्सीजन के रूपमें पेड़ों से प्राप्त होती है, पेड़ व जंगल को बचाने के लिए जन भागीदारी महत्वपूर्ण है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के. एम. दूड़िया ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों सहित आम जन द्वारा किये गये सामूहिक श्रमदान के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि हमें धरती, जल, वायु को प्रदूषण से बचाना होगा तभी पर्यावरण शुद्ध रह पायेगा। उन्होंने अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उपखण्ड अधिकारी श्री विजयसिंह नाहटा ने पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए जन सहभागिता आवश्यक बताते हुए पेड़-पौधों के उचित संरक्षण पर बल दिया। अखिल भारतीय बिश्नोई जीव-रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री रामरतन बिश्नोई ने कहा कि व्यक्ति भोजन व पानी के बिना कुछ समय तक जीवित रह सकता है, लेकिन वायु के बिना एक पल भी जीवित नहीं रह सकता। प्राण वायु आॅक्सीजन हमें पेड़ों से ही मिलती है तथा जहां अधिक पेड़-पौधे होते हैं वहीं इन्द्रदेव मेहरबान रहते हैं। उन्होंने पर्यावरण की शुद्धता के लिए जनभागीदारी को आवश्यक बताया।
जिला कलक्टर ने दिलाया संकल्प
जिला कलक्टर ने संगोष्ठी के आरम्भ में उपस्थित जन समुदाय कोे पर्यावरण संतुलन में पूर्ण योगदान देने, नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने तथा दूसरों को इस सम्बन्ध में पे्ररित करने, पाॅलिथीन थैलियों का उपयोग नहीं करने, निरीह पशु-पक्षियों एवं वन्य जीवों के प्रति दया भाव रखते हुए अभावग्रस्त जीवों के लिए चुग्गा, चारा व पानी उपलब्ध करवाकर सेवा करने तथा वर्षा ऋतु में कम से कम एक व्यक्ति-एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक सार-सम्भाल करने का सामूहिक रूपसे संकल्प दिलाया।
भविष्य और एक संकल्प पुस्तिका तथा पर्यावरण फोल्डर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी के दौरान जिला कलक्टर ने ताऊसर निवासी राजाराम टाक द्वारा लिखित पर्यावरण विषयक ’’भविष्य और एक संकल्प’’ पुस्तिका का विमोचन किया तथा लेखक द्वारा लिखित इस पुंिस्तका को आम पाठकों के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने पर्यावरण पें्रमी श्री हिमताराम भाम्भू के पर्यावरण फोल्डर का भी विमोचन किया।
आगे आये भामाशाह
जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित ’’गांधी बाल वाटिका’’ निर्माण में सहयोग देने के लिए भामाशाह आगे आये। पर्यावरण संगोष्ठी के दौरान भारत विकास परिषद द्वारा वाटिका में एक वाटर कूलर और आर0ओ0 प्लान्ट लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष श्री अनिल बांठिया ने भी वाटिका के लिए वाटर कूलर तथा आर0ओ0 प्लांट लगाने की स्वच्छा से सहमति व्यक्त की। नागौर विकास समिति के अध्यक्ष श्री देवकिशन राठी ने गांधी बाल वाटिका में बनाई जाने वाली पशु ’’आरोग्य वाटिका’’ में पशुओं के लिए आवश्यक दवाईयां, उपकरण आदि उपलब्ध कराने की जहां घोषणा की वहीं नागौर स्थित महावीर गौशाला के प्रबन्धक श्री बलदेव सांखला ने पशु आरोग्य वाटिका में बीमार पशुओं का समुचित इलाज करवाने का जिम्मा लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सामूहिक श्रमदान
नागौर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा के नेतृत्व आज जिला मुख्यालय स्थित नकास गेट के निकट ’’प्रस्तावित गांधी बाल वाटिका’’ स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिला संगठनों एवं स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ देश भक्ति गीतों की मधुर धुन का आनन्द लेते हुए पूरे सवा दो घण्टे सामूहिक श्रमदान किया। जिला कलक्टर ने मंत्रोच्चार के साथ वाटिका स्थली का भूमि पूजन कर श्रमदान की विधिवत शुरूआत की।
नागौर शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर आज गांधी बाल वाटिका स्थल पर प्रातः 7 बजे महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर बड़े-बड़े पत्थरों, पट्टियों के टुकडा़े, सूखी लकड़ियों के बड़े-बड़े लठों मैदान से जोश-खरोश के साथ हटाया। देश भक्ति गीतों की धुनों पर लोगों ने कंधे-से कंधा मिलाकर मैदान की साफ-सफाई कर प्राचीन श्रमदान की परम्परा को पुनस्र्थापित किया।
नागौर को सुन्दर बनाने की मानो होड़ मची हो
जिला प्रशासन की पहल पर नागौर शहर के विकास की योजनाओं को साकार रूप देने के लिए जन सैलाब गांधी बाल वाटिका में श्रमदान के लिए उमड़ा। श्रमदान में आपसी भाई-चारा, टीम भावना, सौहार्द एवं शहर के विकास में लोगों ने एक जुटता का अभूतपूर्व परिचय दिया। जिला कलक्टर ने पत्थरों को अपने हाथों से उठाकर शहरवासियों के साथ पूरे सवा दो घण्टे श्रमदान किया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के. एम. दूड़िया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्रसिंह कविया, उपखण्ड अधिकारी श्री विजयसिंह नाहटा, उप वन संरक्षक श्री करमाराम काला, उप निदेशक कृषि विस्तार श्री रामलाल पुरोहित, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 तेजाराम, कोषाधिकारी श्री कन्हैयालाल पालीवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर चैधरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री पे्रमाराम चैधरी, लेखाधिकारी डाॅ0 देवाराम शिवरान, रतनबहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता व्यास, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री शंकरसिंह राठौड़ जिला प्रशासन उड़नदस्ता प्रभारी श्री हेतराम बिश्नोई, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान में बड़े ही उत्साह के सहभागिता निभाई।
जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
नागौर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहरसिंह, पार्षद श्रीमती रामकन्या मणिहार, श्रीमती राज लक्ष्मी आचार्य, बंशीधर टाक सहित गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक श्रमदान किया।
सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों ने दिखाया उत्साह
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। जिनमें भारत विकास परिषद के शिखरचन्द सुराणा, नृत्य गोपाल मित्तल, महावीर इन्टरनेशनल के अनिल बांठिया, प्रकाशचन्द बोहरा, रोटरी क्लब के भंवरलाल तंवर, यूनिस्को फेडरेशन के सचिव चतुर्भुज रांकावत, नारी चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापत, सुशीला शर्मा, गुलाबी, सुमित्रा भार्गव, शकुन्तला सेन,नागौर विकास समिति के अध्यक्ष देव किशन राठी व सचिव गोविन्द सोनी, पुअर केयर टेकर संस्था के हरीराम जाखड़, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष श्री शिवदत्त शर्मा, धार्मिक उत्सव समिति के सचिव श्री उम्मेदराज शर्मा, एडवोकेट भीकमचन्द शर्मा, लोहिया का चैक विकास समिति के अघ्यक्ष पे्रमचन्द लूणावत, भारतीय दलित साहित्य अकादमी के श्री भंवरलाल चांगरा, जमात-ए-इस्लामी हिन्द के संयोजक दिलशाद इकबाल एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित नागौर शहरवासियों ने श्रमदान में उत्साह दिखाया।
पर्यावरण प्रदर्शनी को देखने उमड़े शहरवासी
प्रदर्शनी में वन विभाग द्वारा वन पौधशाला, चारागाह विकास योजना, हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण, वन एवं वन्य जीवों के उचित संरक्षण पर आधारित सचित्र सामग्री बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई। कृषि विभाग द्वारा बून्द-बंूद सिंचाई की नवीनतम तकनीक पर आधारित माॅडल, फव्वारा सिचांई से जल की बचत के विभिन्न तरीकों को बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया। इसी प्रकार जलदाय विभाग द्वारा जल की मितव्ययता पर आधारित पोस्टरों के माध्यम से ज्ञानवर्द्धक सामग्री प्रस्तुत की गई वहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से निर्मल ग्राम की अवधारणा पर आधारित सात घटकों को विभिन्न रंगीन चित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया। भू-जल विभाग की ओर से कूप जल पुनर्भरण संरचना, वर्षा जल का उचित संरक्षण तथा भू-जल के संरक्षण के उपायों पर आधारित किये गये माॅडल की दशकों ने खूब सराहना की।
नागौर जिले को पाॅलीथीन मुक्त जिला बनाने के लिए जन सहयोग से वितरित की 55 हजार कपड़ों की थैलियां
55 हजार कपड़ों की थैलियों का जिले भर में हुआ वितरण
जिला प्रशासन की पहल पर आज जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने नेहरू उद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं को कपडे की थैलियां वितरित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। जिला मुख्यालय पर आज विभिन्न बाजारों में जन सहयोग से हाथ ठेले वालों व दुकानदारों को समझाइश करते हुए कपड़े की लगभग 9 हजार थैलियों का वितरण किया गया।
नारी चेतना मंच की महिलाओं ने गांधी चैक में बांटी 1 हजार कपड़े की थैलियां
नारी चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापत के नेतृत्व में सशीला शर्मा, गुलाबी, सुमित्रा भार्गव, शकुन्तला सेन सहित महिलाओं ने आज जिला मुख्यालय स्थित गांधी चैक में विभिन्न दुकानदारों, हाथ ठेले वालों विशेष तौर सब्जी वालों को आज 1000 थैलियों का वितरण किया तथा पौलिथीन थेलियों का उपयोग नहीं करने के प्रति जन जाग्रति पैदा की।
रेल्वे स्टेशन पर बारिश में गैहूं भीगने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफसीआई प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी किया
जिले में अकाल की भीषण स्थिति तथा पंजाब से जिले के लिए मंगवाये गये गैहूं का सहीं ढंग से समय रहते साज सम्भाल नहीं करने और गैहूं बारिश से भीगने के प्रकरण की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर ने इसे अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए जिला रसद अधिकारी श्री भेराराम डिडेल को बुला कर मामले की जांच करने के लिए मौके पर जाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने फोन पर एफसीआई के प्रबन्धक से गैहूं भीगने एवं वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्लेट फार्म पर बिखरे गैहूं को आज ही उठाकर उचित स्थान पर रखवा कर जिला प्रशासन को अवगत कराने के लिए पाबन्द किया।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं में वितरण के लिए पंजाब से मंगवाये गये गैहूं को एफसीआई के गोदाम में नही रख कर रेल्वे स्टेशन पर ही खुले में पड़ा रखने के कारण बारिश से गैहूं भीगा है। एफसीआई के पास पर्याप्त गोदाम एवं संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद गैहूं बारिश से भीगना अत्यन्त ही गम्भीर स्थिति है। समय पर गैहूं तिरपाल से ढका जाता तो वर्षा से गैहूं को बचाया जा सकता था।
प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियों की जब्ती की कार्यवाही से मचा हड़कम्प
आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
पाॅलिथीन मुक्त जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियां बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला कलक्टर ने सभी नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये।
मंगलवार, जून 01, 2010
डाॅ. रविशंकर बिश्नोई को चीन सरकार से मिलेगी छात्रवृत्ति
आर.पी.बिश्नोई
नागौर 1 जून। जिले के ग्राम सिंधलास निवासी डाॅ. रविशंकर बिश्नोई पुत्र सूबेदार मनीराम बिश्नोई (पंवार) को उनके अच्छे शैक्षिक आदर्श और प्राकृतिक विशेषताओं को देखते हुए चीन सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एक लाख रूपए की छात्रवृत्ति देने के लिए चुना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डाॅ. रविशंकर बिश्नोई बुटाटी धाम के पास स्थित सिंधलास ग्राम के मूल निवासी हैं जो वर्तमान में चीन देश के जिलिन प्रांत में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति 2 साल से मिल रही है। श्री बिश्नोई एक अच्छे स्टेज सिंगर हैं। चीन के मशूहर सिंगिंग सो ‘सुपर बोय’ के टाॅप 50 प्रतिभागियों में भी उन्हें चुना गया है। चीन देश में जाकर श्री बिश्नोई की उपलब्धि नागौर जिले के गौरव का विषय है।
सोमवार, मई 31, 2010
सीईओ बिश्नोई ने किया महानरेगा का निरीक्षण
रविवार, मई 30, 2010
पशुधन को भीषण गर्मी से बचाव के लिए छाया,पानी एव चारे की समुचित व्यवस्था की जाये
1 जून-2010 को होगा अकाल राहत कार्य, गौशालाओं, पशु शिविर, चारा डिपों तथा जल वितरण व्यवस्था का सघन निरीक्षण
अकाल प्रबन्धन के तहत जिले में पशुधन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई चारा डिपो, पशु शिविरों, अकाल राहत कार्यो, गौशालाओं तथा जल परिवहन व्यवस्थाओं का आगामी 1 जून-2010 को प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक सघन निरीक्षण करवाया जाएगा। किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट इसी दिन सांय 4 बजे जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
पशुओं एवं वन्य जीवों के लिए जल व्यवस्था के इन्तजाम किये जायें
अकाल प्रबन्धन के माध्यम से उप वन संरक्षक श्री करमाराम काला तथा उप निदेशक कृषि विस्तार श्री रामलाल पुरोहित को निर्देश दिये हैं कि जिले में गाय, हिरण, नील गायों के पीने के पानी की व्यवस्था के तहत खेलियों में टेन्करों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करवाई जाये तथा इस कार्य पर पूरी तरह से निगरानी भी रखी जाने की व्यवस्था करें
पशु चिकित्सा के समुचित प्रबन्ध किये जायें
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ0 तेजाराम को निर्देश दिये हैं कि जिले में संचालित पशु चिकित्सालयों एवं पशु उप केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिले में संचालित पशु शिविरों तथा गौशालाओं में रह रहे पशुओं की चिकित्सा के लिए सतत् रूपसे निरीक्षण किया जाये। जरूरत के अनुसार पशुओं का टीकाकरण भी करवाया जाये। उन्होंने पशुधन संरक्षण तथा अकाल प्रबन्धन के तहत किये जा रहे कार्यो की दैनिक प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बुधवार, अप्रैल 21, 2010
प्रधानमंत्री ने नागौर जिला कलक्टर को उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया
सोमवार, अप्रैल 19, 2010
नागौर जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा होंगे प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित
बीएसएनएल में लगी टाईमकीपिंग मशीन
ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ सकता है महंगा
नागौर 19 अप्रैल। यातायात नियमांे की अनदेखी के परिणाम दुर्घटनाओं को जन्म दिया है। लेकिन इन दुर्घटनाओं के जिम्मेदार वाहन चालक ही नहीं कमोबेश यातायात पुलिसकर्मियों की कत्र्तव्यनिष्ठा भी रहती है। यातायात पुलिसकर्मियों की कत्र्तव्यनिष्ठा का जीता जागता प्रमाण देती है। हृदयस्थल गांध्ी चैक में बेतरीके से खड़े वाहन, माया ज्वैलर्स चैक में भारी वाहनों का जमावड़ा, इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के समय चाय की चुस्कियां लेना, मटकियां बेचने वालियों से गपशप करना, महिलापुलिसकर्मी अपने परिजनों के साथ पाॅईन्ट को छोड़कर बाजार में खरीददारी करने चले जाना, चाय की थड़ियों पर आराम करना, ये सभी कारण दुर्घटनाओं के अप्रत्यक्ष प्रभाव रहते हैं। इधर वाहन चालकों की अब खैर नहीं क्योंकि इस समस्या से निपटने और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस खुद नए उपकरणों से लैस होने जा रही है। विभाग जल्दी ही इलेक्ट्रोनिक तरीके से चालान काटने वाले 2000 उपकरण खरीदने जा रहा है। इस उपकरण की खासियत इसकी याददाश्त होगी जो मोटरवाहन कानून में वर्णित यातायात नियमों के उल्लंघन के 412 प्रकारों को याद रखेगा। कई बार ट्रैफिक नियमों की सम्पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण पुलिस असहाय हो जाती है। वरिष्ठ अधिकारियों से मशविरा करने के बाद वाहन चालक को संतुष्ट करती है। अधिकारी व कर्मचारी को नियमों की किताबें देखनी पड़ती है। इससे समय व श्रम दोनों खराब होते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इलेक्ट्रोनिक तरीके से चालान काटने वाली इस मशीन से मानवीय श्रम, समय व कागजी कार्यवाही में बचत होगी। जरूरत पड़ने पर वाहन चालक द्वारा तोड़े गए यातायात नियमों के पुराने मामलों का भी पता लगाया जा सकेगा।
सूफी साहब का 758 वां उर्स सम्पन्न
नागौर19 अप्रैल। दरगाह हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी के सालाना प्रथम द्वितीय तृतीय व बड़ास उर्स व रस्मे कुल शरीफ के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में विभन्न स्थानों से आए जायरीनों ने शिरकत की। इस दौरान बाहर से आने वलो जायरीनों ने दरगाह में अपनी शिरकत दी व अकीदत के फूल पेश किए। इस दौरान जायरीनों ने व उनके साथ आए बच्चों ने मेले में लगी विभिन्न स्टालों पर जमकर खरीददारी की व मेले का लुत्फ उठाया। दरगाह कमेटी के सदर गुलाब शब्बर व प्रवक्ता मकबूल अहमद अंसारी ने बताया कि जालन्धर से आए शकील व रसीद पार्टी ने कलाम पेश करते हुए लोगों को सुफियाना संगीत में मदमस्त कर दिया। उन्होनें बड़ा है मस्तब आला हमीदुद्ीन सूफी का स्वाजा की और ख्वाजा हमीदुदीन सूफी का पेश किया तो दर्शक सूफी संगीत के समंदर मंे झूमने लग गए। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों जायरीन मौजूद थे। अजमेर शरीफ से मिलाफ मुबारक की आमद के बाद तहसील चैक मस्जिद से शाहजहानी से 3 बजे ऊँटनी पर जुलूस गांधी चैक, सदर बाजार, काजी चैक, माही दरवाजा होते हुए दरगाह शरीफ पंहुचा वहां पर सूफी फकीरों ने शरीर को सलाखों से बिंधना, पत्ती चबा जाना, शस्त्रों की शरीर पर वर्षा करना अनेक प्रकार के हैरंतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। इस दौरान सूफी दरगाह पुलिस कण्ट्रोल रूम के प्रभारी एसआई संग्रामसिंह, माही दरवाजा चैकीप्रभारी भंवरू खां, आरएसी महिला व पुरूष कर्मियों ने बड़ी चुस्ती व फुर्ती से अपने कत्र्तव्य को अंजाम देते देखा गया। इस छह दिवसीय उर्स मेले के लिए विभिन्न धार्मिक कमेटियों ने अपने अपने कत्र्तव्य को बेखूबी से निभाया। मो. आमीन रेडरोज वाले की पौबारह रही। बच्चों ने झूलों व मिक्की माऊस व सर्कस कीभारी सराहना की। अंतिम दिन 19 अप्रैलको रस्मे कुलशरीफ जुहर महफिले सिया बाद गुस्ल के साथ उर्स सम्पन्न हुआ। जायरीनों को गन्तव्य स्थानों पर लौटते देखा गया।
सानिवि कार्य का वेबसाईट पर प्रसारण
नागौर19 अप्रैल। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा जनता सानिवि कार्य की वेबसाईट से कर सकती है। घटिया निर्माण कार्यों पर नियंत्रणके लिए लोक निर्माण विभाग ने अनूठी पहल की है। इसके तहत प्रदेश में गारण्टी अवधि वाली प्रत्येक सड़क व बिल्डिंग की भौतिक हालत को वेबसाईट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। संभाग मुख्यालय से जारी आदेश क्रमांक 4313 मार्च 4 के अनुसार जिला स्तर पर सड़कों का डाटा एकत्र करने का काम शुरू हो गया है। विभाग के अभियंता अब निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी कर रहा है। मुख्य अभियंता के आदेश के तहत विभाग केा डायनामिक वेब सुडाटावेस मैनेजमेण्ट सिस्टम एण्ड प्लेस्कि आॅफ फोटोग्राफी सुविधा वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व अन्य जिलों पर यह कार्य 25 मार्च 2010 तक किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य मद में निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क व राजमार्ग सड़कों की प्रत्येक किलोमीटर से फोटोग्राफी होगी। फोटोग्राफी के समय सड़क के किनारे किलोमीटर दर्शाने वाले सूचकों का ध्यान रखना होगा। सूचना पट्ट में याजेना का नाम व लागत लिखनी होगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सड़क की शुरू से अंत तक की लम्बाई व चैड़ाई वेबसाईट पर फीड करनी होगी। इस विभागीय कार्य हेतु चीफ इंजीनियन पीआईयू इंचार्ज एडिशनल चीफ इंजीनियर को 3-3 डीजीटल कैमरों की खरीद हेतु स्वीकृति मिल चुकी है। सानिवि की वेबसाईट की कार्य कुशलता के बारे में राजीव गुप्ता एईपी सानिवि जयपुर मो. 9414241326 व नरेश टकराल ईई से मो. 9414020555 पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सम्पर्क कर वेबसाई समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षण पत्रिका का अता पता नहीं
भागवत कथा की तैयारियां शुरू
कांग्रेस खेलूकद प्रकोष्ठ की ब्लाॅक कार्यकारिणी गठित
नवजीवन योजना के तहत 25 महिलाएं हुईं लाभान्वित
शनिवार, अप्रैल 17, 2010
अपराध समाचार
सहकारी समितियां व्यवस्थापकों का आंदोलन
मंगलवार, अप्रैल 13, 2010
झंडे की रस्म के साथ उर्स शुरू
तड़के होगी गुस्ल की रस्म अदा-
दरगाह के प्रवक्ता मकबुल अहमद अंसारी ने बताया कि बुधवार तड़के चार बजे दरगाह में मजारे शरीफ पर गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए जायरीन इसमें शरीक होगे। अंसारी ने बताया कि मंगलवार शाम को इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।