गुरुवार, सितंबर 02, 2010
धूमधाम से मनाया श्री गुरु जम्भेश्वर का जन्मोत्सव
धामपुर (बिजनौर): विश्नोई सभा के तत्वावधान में श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। बाद में उनके अनुयायियों ने श्री जम्भेश्वर धर्मशाला में आयोजित हवन यज्ञ में आहुति देकर परिवार व समाज कल्याण की कामना की।श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज के जन्मोत्सव पर गुरुवार की सुबह 9.30 बजे श्री जम्भेश्वर धर्मशाला में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें विश्नोई समाज व जम्भेश्वर महाराज के अनुयायियों ने आहुति देकर परिवार व समाज कल्याण की कामना की। सभा के अध्यक्ष रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष ऋतुप्रकाश विश्नोई, अशोक कुमार, संजय विश्नोई आदि ने समाज के लोगों से विश्नोई सम्प्रदाय का प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
AApne Dhampur men huye is mahatavpurn andolan ka zikra kiya ......padhkar dil khush ho gayaa
जवाब देंहटाएंMain bhi vahin ka hun. isliye padkar achha lagaa.
Ramratan Bishnoi जी मेरे कमेन्ट में गलती से 'जन्मोत्सव' के स्थान पर आन्दोलन
जवाब देंहटाएंटाइप हो गया है . कृपया इस भूल के लिए क्षमा करें . आपसे निवेदन है कि
'आन्दोलन' शब्द के स्थान पर 'श्री गुरु जम्भेश्वर महाराज का जन्मोत्सव समारोह'
पढ़ा जाए .