गुरुवार, सितंबर 02, 2010
गुरु जम्भेश्वर के दिखाए मार्ग पर चलें- चौ. भजनलाल
हिसार, बिश्नोई समाज में मृत्यु उपरांत होने वाले खर्च को कम किया जाये यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद चौधरी भजनलाल ने बिश्नोई मंदिर में आयोजित गुरु जंभेश्वर महाराज के जन्मोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे यह बात बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में भी रखेंगे। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित समुदाय के नागरिकों को अवतार दिवस एवं जन्माष्टमी की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लूणी विधायक मलखान सिंह खोखर बिश्रोई ने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा बनाए गए 29 नियमों का पालन करते हुए बिश्रोई समाज के 363 लोगों ने जोधपुर जिले के खेजड़ली ग्राम में अमृतादेवी बिश्रोई के नेतृत्व में 280 वर्ष पूर्व पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राण दे दिए थे। उन्होंने कहा कि आगामी 17 सितंबर को उन शहीदों की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खेजड़ली शहीदी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से मेले में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम ने समाज में महिलाओं की शिक्षा की ओर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग भी तकनीकी शिक्षा को अपनाएं जिससे उन्हें रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हों। समारोह में समुदाय से जुड़े युवाओं व नागरिकों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद, पूूर्व विधायक जसमा देवी, पूर्व सांसद रामजीलाल, सुल्तान सिंह, हेतराम, मंगतराम, सत्यवान, ताराचंद हीरालाल बिश्नोई, रामसिंह पंवार, नत्थूराम रमेश गोदारा आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
BHAJANLAL BISHNOI KHICHAR LOLO KI BERI MITHRA KHURD DHORIMANA BARMER RAJSTHAN
जवाब देंहटाएंBHAJANLAL BISHNOI RATAN EK KHUNKAR NETA THE JO HAMARE BICHA ME NHAI RHAI
जवाब देंहटाएं