बुधवार, सितंबर 01, 2010

पीपासर में होगा जम्भेश्वर जन्मोत्सव का भव्य आयोजन


नागौर 1 सितम्बर। बिश्नोई धर्म के संस्थापक भगवान जम्भेश्वर की जयन्ती उनके जन्मस्थली धाम पीपासर साथरी पर भव्य समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी करली गई है। पीपासर साथरी एवं साधु आश्रम के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूपजी महाराज ने बताया कि जम्भेश्वर जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि में जम्भेश्वर अवतार नामक नाटक का मंचन होगा। साखी, आरती भजन कीर्तन एवं धार्मिक प्रवचन होंगे। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानन्दजी महाराज रात में 9 बजे से प्रवचन करेंगे। समराथल के महन्त रामाकिशनजी, महन्त छगनप्रकाशजी, लालासर के महन्त राजेन्द्रानंदजी सहित बिश्नोई समाज के सन्तगण बड़ी संख्या में भाग लेंगे। पीपासर के महन्त स्वामी भक्तिस्वरूपजी ने बताया कि 2 सितम्बर को दोपहर बाद जन्मस्थली सेवा समिति के तत्वावधान में समाज का खुला अधिवेशन होगा। शाम को दो घण्टो तक यज्ञ होगा जिस पर जम्भेश्वर सबदवाणी का सस्वर सामूहिक पाठ होगा। प्रसाद वितरण के बाद रात 8 बजे से सत्संग शुरु होगी। नौ बजे से बिश्नेाई सेवक संस्थान श्रीबालाजी के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा भगवान जम्भेश्वर के अवतार की सजीव झांकिया प्रस्तुत करते हुए भक्ति संगीत व साहित्यकार रामरतन बिश्नोई द्वारा रचित हिन्दी नाटक का मंचन किया जाएगा। महन्त ने बताया कि चन्द्रोदय पर जन्म के समय ढ़ोल, नगाड़ा, शंख, मृदंग, थाल बजाकर जयकारों के गगनभेदी घोष के साथ जाम्भोजी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। समारोह की तैयारी में जन्मस्थली सेवा समिति पीपासर के अध्यक्ष अनोपचन्द बिश्नोई के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें