गुरुवार, सितंबर 02, 2010

रक्तदान शिबिर 5 को मुम्बई में

नागौर 2 सितम्बर। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की ओर से बाम्बे हास्पीटल के सहयोग से शहीद गणपतराम बिश्नोई भींयासर,फलौदी (शहीद दिवस- 17 जुलाई 2010) की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।यह शिविर रविवार 5 सितम्बर 2010 को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मारवाड़ी पंचायत वाड़ी, दूसरी पंजरापोल लेन, सी.पी. टेंक के पास, मुम्बई- 400004 में रखा गया है। यह आयोजन संगठन की मुम्बई शाखा के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सदस्य रामप्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बताया कि प्रत्येक समाजसेवी एवं देशप्रेमी से विशेष अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर स्वैच्छिक रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनावें। अगर किसी मरीज एंव ऐसे व्यक्ति को आपके द्वारा दिए गए रक्त से जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा परोपकार कुछ नहीं है। अपना हरसम्भव योगदान देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अवगत करवायें। यह संगठन का समाज सेवा एवं देशप्रेम की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है। प्रत्येक रक्तदाता महानुभाव से विशेष गुजारिश है वही व्यक्ति रक्तदान करे जो पूर्ण स्वस्थ व नशामुक्त हो । कोई चक्कर आना, किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित या किसी भी प्रकार की कमजोरी वाले या 6 माह के भीतर की अवधि में रक्तदान करने वाले सज्जन रक्तदान ना करें। मुंबई व उपनगर से आने वाले सज्जनों के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन सैण्ट्रल लाईन से मस्जिद बन्दर, सीएसटी ,वेस्टर्न लाईन से मुम्बई सैण्ट्रल, ग्राण्ट रोड़, चरनी रोड़ से आ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें