गुरुवार, अगस्त 26, 2010

गांधी जयंती पर होगा नशा मुक्ति सम्मेलन

नागौर 26 अगस्त। नागौर जिलासर्व समाज नशा मुक्ति एवं शराब बन्दी समिति नागौर के अध्यक्ष एडवोकेट हेमसिंह चैधरी एवं महामंत्री रामरतन बिश्नोई ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 29 अगस्त रविवार को स्थानीय मिर्धा धर्मशाला में समिति की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें गांधी जयन्ती पर नशा मुक्ति सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जायेगी। उन्होनें बताया कि बैठक सुबह 11 बजे शुरु होगी। जिसमें सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। इसमें सभी समुदायों के व्यक्ति भाग लेकर सुझाव देंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में सरकार द्वारा शराब बन्दी करने का प्रावधान है मगर करोड़ों रूपयों की आमदनी के लालच में राजस्थान की सरकार शराबबन्दी नहीं कर रही है। शराब के कारखाने, कारोबार व ठेकों में हर वर्ष बढ़ौतरी हो रही है। नशों से मानव समाज तबाह होता है। अज्ञानता वश और कुसंगत की वजह से समाज के अनेक लोग विशेषकर युवा वर्ग नशों के जाल में फंसता जा रहा है। नशों के विरूद्ध मोर्चा खोलकर जन जन को जागृत करने का प्रयास उक्त समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत ही गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर 2010 को जिला मुख्यालय पर एक नशा मुक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें