शुक्रवार, अगस्त 20, 2010

समर्थकों की कतारें

नागौर 20 अगस्त। नगरपालिका चुनाव की मतगणना के चलते कांकरिया स्कूल के सामने बैरीकेट लगाकर आम रास्ता बंद किया गया। अस्पताल के गेट के सामने नया दरवाजा की तरफ जाने वाला रास्ता भी बैरीकेट लगाकर बंद कर दिया गया। इसके कारण प्रत्याशियों के समर्थक सुगनसिंह सर्किल से होकर अस्पताल के बांये गेट से घुसकर अस्पताल के अंदर एकत्रित हो गए। जीत के समाचार का इंतजार करने वाले हजारों समर्थक अस्पताल की दीवारांे पर बैठे, अस्पताल के अंदर प्लेटफाॅर्म पर खड़े देखे गए।
उधर खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल के कमरे के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई जो जीत का जुलूस निकालने का इंतजार कर रही थी।
बिरदीचंद सांखला की जीत की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों की भीड़ ने जुलूस का रूप धारण कर लिया।
खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल को कंधों पर उठाकर भीड़ नगरपालिका की ओर बढ़ी। मगर अध्यक्ष बिरदीचंद सांखला ने अपने घर पर ही थे। बाद मंे जब सांखला पंहुचे तो पुनः भारी भीड़ के साथ जुलूस निकाला गया जो नगरपालिका पंहुचा। रास्ते में लोगों ने श्री सांखला को फूल मालाओं से लाद दिया।
बिरदीचंद सांखला जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद तथा हनुमान बेनिवाल जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें