शुक्रवार, अगस्त 20, 2010

नियमों को ताक में रखा, मोबाईल अन्दर

नागौर 20 अगस्त। मतगणना केन्द्र में मोबाल ले जाना निषेध था। आश्चर्य की बात है कि यह नियम सरकारी कर्मचारियों व अध्ािकारियों ने ही ताक में रख दिया। सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के पास मोबाईल मतगणना केन्द्र के अन्दर थे। आश्चर्य की बात है कि पुलिस के कई सिपाहियों के पास मोबाईल फोन थे। प्रशासन के कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ओर वाहन चालकों के पास मोबाईल देखे गये। इससे भी मजे की बात रही कि इनमें से कुछ पुलिस के सिपाहियों ने तो पार्षदों की चुनाव परिणाम की 40 वार्डों की रिजल्ट शीट प्राप्त कर गैलरे में खड़े होकर मोबाईल पर पढ़कर सटोरियों तक को नोट करवा दी। अधिकारी और कर्मचारी या सिपाही जिनके भी पास में मोबाईल थे , वे जिले की अन्य नपा के चुनाव परिणाम ज्ञात करते देखे गये। इतना ही नहीं राजस्थान के अन्य जिलों के परिणाम प्राप्त करने के लिए भी मतगणना केन्द्र के परिसर में ही खड़े खड़े निरंतर बाते करते देखे गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें