बुधवार, अगस्त 25, 2010

सटोरिए और टपोरिए पूर्व अध्यक्षों को जेल भेजा जाये- हनुमान बेनिवाल




नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिरदीचंद सांखला ने सम्भाला कार्यभार


नागौर 25 अगस्त। नगरपालिका नागौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बिरदीचंद सांखला ने आज सुबह 11ः15 बजे विधिवत पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होनें जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दु चैधरी, खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल, उपाध्यक्ष विमलेश तोलावत सहित सभी 40 पार्षदों के साथ नगरपालिका कार्यालय पंहुचकर अध्यक्ष के कमरे में कुर्सी ग्रहण की तथा विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उपस्थित थी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद दामोदरदास आचार्य स्मृति सभा भवन के सामने बने मंच पर पंहुचकर अध्यक्ष ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर उनके साथ भाजपा के नगर अध्यक्ष रामनिवास सांखला, जिलाध्यक्ष मोहनराम चैधरी, पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट गोविन्द सोनी, प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, जिला प्रमुख बिन्दु चैधरी, खींवसर विधायक हनुमान बेनिवाल,कांग्रेस के जेठमल गहलोत बैठ गए। उसके बाद नागरिकों ने श्री सांखला को मालाएं पहनाई। कुछ लोगों ने मंचस्थ अन्य अतिथिगण को भी मालाएं पहनाई। यह क्रम आधा घण्टे चला। उसके बाद विधिवत मंच का कार्यक्रम शुरु हुआ। शंकरसिंह चैहान ने बिरदीचंद सांखलाक ेसाफा पहनाकर स्वागत किया। मंचस्थ सभी अतिथियों को माला, साफा, शाॅल तथा बुकेट भेण्ट कर स्वागत किया गया। सभी पार्षदों ने अध्यक्ष को माला पहनाई।इसके साथ ही नागौर पंचायत समिति के उप प्रधान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट आईदानराम भाटी ने श्री सांखला को माला पहनाई। अन्य कई कांग्रेसी भी इस समारोह में मंच पर नजर आए। बिरदीचंद सांखला ने समारोह को सम्बोधित किया। श्री सांखला ने कहा कि वे भाषण की बजाय काम करने में ही विश्वास रखते हैं। बिजली, पानी, सड़क तथा सफाई के काम को प्राथमिकता देकर काम शुरु करेंगे। सभी के सहयोग से शहर के विकास का प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि वर्तमान जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा विकासशील पुरूष है। वे उनके सहयोग की आशा करते हैं। मतदाताओं सहित सभी के सहयोग का आभार ज्ञापित कर लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का वादा करते हुए श्री सांखला ने अपने विचार रखे। पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा ने श्री सांखला को माला पहनाकर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया तथा माईक हाथ में लेकर उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे ‘‘बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध ले’’ के अनुसार चुनाव के दौरान हुई बातों को भूलकर सभी सहयोग करते हुए शहर का चंहुमुखी विकास करें। खींवसर विधायक हनुमानसिंह बेनिवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि देश की आजादी के बाद प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से नागौर नगरपालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रथम बार हुआ है। जिसमें जनता ने बिरदीचंद सांखला पर विश्वास जताया है। सांखला उनकी आशाओं पर खरे उतरेंगे। श्री बेनिवाल ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अध्यक्ष का निरंतर सहयोग करते रहें तो शहर का विकास सहज होगा। उन्होनें कांग्रेस पार्टी की कड़े शब्दों में निंदा की और आरोप लगाया कि नगरपालिका में काम करने वाले 90 प्रतिशत भ्रष्ट लोग है। बेनिवाल ने कहा कि श्री सांखला चार्ज लेकर भ्रष्टाचारियों को घर का रास्ता दिखाएंगे। जो कर्मचारी यहां लम्बे समय से जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं वे अब इस नगरपालिका में नहीं रह सकेंगे। श्री बेनिवाल ने कहा कि वे ही कर्मचारी नगरपालिका में रहेंगे जिनको श्री सांखला रखना चाहेंगें। जिन कर्मचारियों को यहां नहीं रखना है उनको दूसरा रास्ता दिखाने में राज्य सरकार भी उनका सहयोग करेगी ऐसी उम्मीद है। इतना ही नहीं श्री बेनिवाल ने कहा कि आज से पहले इस नगरपालिका में सटोरिये और टपोरिेय अध्यक्षों ने राज किया है। अब श्री सांखला उनकी कुण्डली खोलेंगे। श्री बेनिवाल ने सांखला से आग्रह किया कि वे एक पत्रकार वार्ता बुलाकर सभी पूर्व अध्यक्षों के कारनामों की जांच करवाने और उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाने की घोषणा करंेगे तो सभी पूर्व अध्यक्ष रातोंरात श्री सांखला के पैर पकड़ लेंगे। बेनिवाल ने कहा कि श्री सांखला किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेंगे और उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार के प्रकरण दर्ज करवाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे। श्री बेनिवाल ने कहा कि 36 कौम ने सांखला को वोट दिए हैं। वे किसी भी सूरत में गरीब की बददुआ नहीं लेंगे।सभी का काम करेंगे। उन्होनें कहा कि श्री सांखला शहर का विकास करने मंे पूरा प्रयास करेंगे। नई काॅलोनियां विकसित करेंगे। उनकी जीत से गरीब और किसान भी खुश है। विकास के लिए श्री बेनिवाल ने खींवसर विधायक के कोटे से शहर के कुछ कामों में राशि देने का भी वादा किया। उन्होनंे कहा कि नागौर शहर भ्रष्ट लोगों तथा भू माफियों के शिकजे में कसा हुआ है। श्री सांखला उनके साथ कड़ाई बरतते हुए भ्रष्टाचारियों के लिए नो एण्ट्री का बोर्ड लगाएंगे। शहर को भू माफियों से मुक्त करेंगे। श्री बेनिवाल ने विकास के लिए सांखला का आह्वान करने के साथ ही कहा कि वर्तमान जिला कलक्टर विकास में रूचि लेेते हैं। मगर वे विकास कराने में कितने खरे उतरेंगे? इसकी जांच भी श्री सांखला करेंगे और हर हालत में शहर का विकास अपने बूथे पर करवाएंगे। उन्होनें कांग्रेस राज की जमकर आलोचना की। पूर्व अध्यक्षों की भी खुले शब्दों में आलोचना की। शहर के विकास में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। समारोह में रामनिवास सांखला ने नागरिकों का आभार ज्ञापित किया और श्री सांखला द्वारा इस पद तक पंहुचने के लिए लम्बे समय से किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। भाजपा के जिलाध्यक्ष मोहनराम चैधरी, प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दु चैधरी, कांग्रेस के एडवोकेट जेठमल गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उपाध्यक्ष विमलेश तोलावत ने जोश भरे शब्दों में श्री सांखला की प्रशंसा की और शहर में विकास की गंगा बहाने का वादा किया। मंच संचालन गोविन्द सोनी एवं अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्वरी ने किया। अल्पाहार के बाद सभा का विसर्जन किया गया।इस अवसर पर वार्ड 7 के पार्षद रूपसिंह पंवार को गले में एक तख्ती लटकाए देखा गया। जिस पर उपाध्यक्ष विमलेश तोलावत के चुनाव को अवैध बताया गया था। गले में माला और तख्ती दोनों लटकाकर खड़े रूपसिंह समारोह में आने वालों के लिए विशेष आकर्षण बने हुए थे।

1 टिप्पणी:

  1. Can I make money from betting? - Work-to-Earn Money
    Online gambling in the US งานออนไลน์ is illegal under federal law, and is expected to explode as new legislation opens in Congress.

    जवाब देंहटाएं