बुधवार, अगस्त 25, 2010

किरण अध्यक्ष हेमलता महासचिव

महिला काॅलेज के चुनाव

नागौर 25 अगस्त। छात्रसंघ चुनावों के तहत राजकीय महाविद्यालय नागौर के चुनाव आज सम्पन्न हुए। किरण बिड़ियासर ने शैफाली व्यास को 45 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। किरण को 89 मत मिले तथा शैफाली व्यास को 44 मत मिले। रूपकंवर, श्यामा सहति अध्यक्ष पद के लिए 4 छात्राएं मैदान में थी। महासचिव पद के लिए हेमलता गोयल एवं जयश्री परिहार का मुकाबला था। जिसमें हेमलता गोयल ने 93 मत हासिल किए और जयश्री परिहार को 80 मत मिले। इस प्रकार हेमलता ने जयश्री को 13 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर अनुराधा शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद पर सरिता लूणिया तथा कक्षा प्रतिनिधि पद पर सरिता ईनाणिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी। परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष किरण बिड़ियासर, महासचिव हेमलता गोयल सहित सभी पदाधिकारी छात्राओं को उनके समर्थकों ने मालाएं पहनाकर तथा गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जीत के नारे लगाए गए। छात्राओं ने जुलूस निकालकर विजेता अध्यक्ष किरण बिड़ियासर को निवास तक पंहुचाया। डाॅ. जेठाराम सुखाड़िया ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना की गई। काॅलेज में लापरवाहीः बिजली का दुरुपयोगराजकीय महिला महाविद्यालय में आज छात्रसंघ के चुनाव थे। चुनाव के बाद मतगणना हुई। मतगणना के बाद छात्राएं जब काॅलेज से बाहर चली गई तो काॅलेज के कार्यालय को बंद कर कर्मचारी घर चले गए। दैनिक नागौर की आवाज के प्रतिनिधि ने 4ः30 बजे काॅलेज पंहुचकर देखा तो काॅलेज के कार्यालय का कमरा बाहर से लाॅक लगा हुआ था। जबकि अन्दर छत पंखा तेज गति से चल रहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि अगले दिन जब तक काॅलेज का कार्यालय नहीं खुलेगा। तब तक पंखा चालू रहेगा। यह बिजली के दुरूपयोग के साथ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियांे की घोर लापरवाही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें