शनिवार, जून 05, 2010

पर्यावरण प्रदर्शनी को देखने उमड़े शहरवासी

नागौर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय स्थित नेहरू उद्यान में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से लगाई गई ’’पर्यावरण प्रदर्शनी’’ का आज जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा लोगो ने प्रदर्शनी को बड़े ही चाव से देखा।
प्रदर्शनी में वन विभाग द्वारा वन पौधशाला, चारागाह विकास योजना, हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण, वन एवं वन्य जीवों के उचित संरक्षण पर आधारित सचित्र सामग्री बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई। कृषि विभाग द्वारा बून्द-बंूद सिंचाई की नवीनतम तकनीक पर आधारित माॅडल, फव्वारा सिचांई से जल की बचत के विभिन्न तरीकों को बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया। इसी प्रकार जलदाय विभाग द्वारा जल की मितव्ययता पर आधारित पोस्टरों के माध्यम से ज्ञानवर्द्धक सामग्री प्रस्तुत की गई वहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से निर्मल ग्राम की अवधारणा पर आधारित सात घटकों को विभिन्न रंगीन चित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया। भू-जल विभाग की ओर से कूप जल पुनर्भरण संरचना, वर्षा जल का उचित संरक्षण तथा भू-जल के संरक्षण के उपायों पर आधारित किये गये माॅडल की दशकों ने खूब सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें