शनिवार, जून 05, 2010

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सामूहिक श्रमदान

हजारों हाथों ने किया प्रस्तावित ’’गांधी बाल वाटिका’’ में उत्साहपूर्वक श्रमदान
नागौर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा के नेतृत्व आज जिला मुख्यालय स्थित नकास गेट के निकट ’’प्रस्तावित गांधी बाल वाटिका’’ स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिला संगठनों एवं स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ देश भक्ति गीतों की मधुर धुन का आनन्द लेते हुए पूरे सवा दो घण्टे सामूहिक श्रमदान किया। जिला कलक्टर ने मंत्रोच्चार के साथ वाटिका स्थली का भूमि पूजन कर श्रमदान की विधिवत शुरूआत की।
नागौर शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर आज गांधी बाल वाटिका स्थल पर प्रातः 7 बजे महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर बड़े-बड़े पत्थरों, पट्टियों के टुकडा़े, सूखी लकड़ियों के बड़े-बड़े लठों मैदान से जोश-खरोश के साथ हटाया। देश भक्ति गीतों की धुनों पर लोगों ने कंधे-से कंधा मिलाकर मैदान की साफ-सफाई कर प्राचीन श्रमदान की परम्परा को पुनस्र्थापित किया।
नागौर को सुन्दर बनाने की मानो होड़ मची हो
जिला प्रशासन की पहल पर नागौर शहर के विकास की योजनाओं को साकार रूप देने के लिए जन सैलाब गांधी बाल वाटिका में श्रमदान के लिए उमड़ा। श्रमदान में आपसी भाई-चारा, टीम भावना, सौहार्द एवं शहर के विकास में लोगों ने एक जुटता का अभूतपूर्व परिचय दिया। जिला कलक्टर ने पत्थरों को अपने हाथों से उठाकर शहरवासियों के साथ पूरे सवा दो घण्टे श्रमदान किया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के. एम. दूड़िया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्रसिंह कविया, उपखण्ड अधिकारी श्री विजयसिंह नाहटा, उप वन संरक्षक श्री करमाराम काला, उप निदेशक कृषि विस्तार श्री रामलाल पुरोहित, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 तेजाराम, कोषाधिकारी श्री कन्हैयालाल पालीवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर चैधरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री पे्रमाराम चैधरी, लेखाधिकारी डाॅ0 देवाराम शिवरान, रतनबहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता व्यास, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री शंकरसिंह राठौड़ जिला प्रशासन उड़नदस्ता प्रभारी श्री हेतराम बिश्नोई, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान में बड़े ही उत्साह के सहभागिता निभाई।
जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
नागौर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां, पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहरसिंह, पार्षद श्रीमती रामकन्या मणिहार, श्रीमती राज लक्ष्मी आचार्य, बंशीधर टाक सहित गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक श्रमदान किया।
सामाजिक संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों ने दिखाया उत्साह
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया। जिनमें भारत विकास परिषद के शिखरचन्द सुराणा, नृत्य गोपाल मित्तल, महावीर इन्टरनेशनल के अनिल बांठिया, प्रकाशचन्द बोहरा, रोटरी क्लब के भंवरलाल तंवर, यूनिस्को फेडरेशन के सचिव चतुर्भुज रांकावत, नारी चेतना मंच की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापत, सुशीला शर्मा, गुलाबी, सुमित्रा भार्गव, शकुन्तला सेन,नागौर विकास समिति के अध्यक्ष देव किशन राठी व सचिव गोविन्द सोनी, पुअर केयर टेकर संस्था के हरीराम जाखड़, पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष श्री शिवदत्त शर्मा, धार्मिक उत्सव समिति के सचिव श्री उम्मेदराज शर्मा, एडवोकेट भीकमचन्द शर्मा, लोहिया का चैक विकास समिति के अघ्यक्ष पे्रमचन्द लूणावत, भारतीय दलित साहित्य अकादमी के श्री भंवरलाल चांगरा, जमात-ए-इस्लामी हिन्द के संयोजक दिलशाद इकबाल एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित नागौर शहरवासियों ने श्रमदान में उत्साह दिखाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें