शनिवार, अप्रैल 17, 2010

अपराध समाचार

जानलेवा हमला किया- नागौर के चित्तावा थाने में सांवरमल पुत्र लिखमाराम जाट निवासी चारणावास ने दुलाराम पुत्र कोजाराम मेघवाल हुडील वगैराह के विरूद्ध जीप को को रोककर जानलेवा हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने मु.नं. 40/10 धारा 143, 341, 323, 379, 279, 427, 307 आईपीसी में दर्ज कर जांच फूलचंद एसआई को सौंपी।युवक की मृत्यु- जिले के खींवसर थाने में शंकरलाल पुत्र सादुराम माली निवासी नीम का थाना ने सुरेन्द्रसिंह उर्फ ओमसिंह निवासी खेड़ापा के विरूद्ध ट्रक को लापरवाही से चलाकर ट्रैक्टर के टक्कर मारी जिससे वाहन चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मु.नं. 42/10 धारा 279, 304 ए में दर्ज कर जांच रामजीवन एएसआई को सौंपी।अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा- जिले के श्रीबालाजी थाने में अवैध खनिज परिवहन करने का मामला प्रकाश में आया है। सोहनराम पुत्र राजाराम निवासी कुड़ी ने खींयाराम पुत्र सोहनराम नायक के विरूद्ध ट्रेक्टर में अवैध जिप्सम खनिज का परिवहन करते पाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मु.नं. 27/10 धारा 379 आईपीसी व 4/21 खनिज अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया। जांच केसीराम थानाप्रभारी को सौंपी।फांसी लगाकर मरा- जिले के खुनखुना थाने में भंवरसिंह पुत्र बद्रीसिंह निवासी लोरिलीखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी चांदकंवर उम्र 21 ने कमरे में गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग नं 4/11 धारा 176 आईपीसी में दर्ज किया। मामले की जांच एसडीएम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें