सोमवार, अप्रैल 19, 2010

नवजीवन योजना के तहत 25 महिलाएं हुईं लाभान्वित

नागौर । नवजीवन योजना के तहत जनहित सेवा संस्थान सिगड़ द्वारा सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर केएम दडिया व अध्यक्ष जिला आबकारी अधिकारी गणेशाराम ने किया। इस शिविर में अध्यक्ष ने महिलाओं को बताया कि सिलाई प्रशिक्षण को पूरा करने से वे आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर सकती है। इस प्रशिक्षण में भाग लेनी वाली महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान दो माह का भुगतान दो हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष ने सांसी समाज की महिलाओं को अवैध शराब को पूरी तहर से बंद करने की अपील की। संस्था के सचिव भगवानाराम ने भी नवजीवन योजना के बारें में अपने विचार प्रकट किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें