सोमवार, अप्रैल 19, 2010

बीएसएनएल में लगी टाईमकीपिंग मशीन

नागौर 19 अप्रैल। भारत संचार निगम लिमिटेड नागौर के कार्यालय में कर्मचारियों की लेटलतीफी प्रक्रिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से टाईम कीपिंग मशीन लगाई गई है। बीएसएनएल के जीएम ओ.पी. शर्मा व डीजीएम ओ.पी. खत्री ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि 70 कर्मचारियों का स्टाफ है। जिसमें 20 क्लीर्कल स्टाफ व 20 टेलिफोन मेकेनिक स्टाफ है। कार्यालय समय 10 से सांय 5ः30 बजे तक का है। इस समय अंतराल के अन्तर्गत जो कर्मचारी व अधिकारी लेटलतीफी का पर्याय बनता है उसके नियंत्रण हेतु टाईम कीपिंग मशीन लगाई गई है। जिसमें कर्मचारी परिचय पत्र को स्क्रीन के सामने ले जाती है कर्मचारी के आने व जाने का समय मशीन अंकित कर लेती है। इस मशीन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को कत्र्तव्य के प्रति निष्ठा का पाठ पढ़ाना व कार्यशैली में सुधार लाना है। इधर यदि सर्विस सर्वेण्ट परिचय पत्र को अन्य आगन्तुक भी ले जाकर यदि कर्मचारी कीउपस्थिति अंकित करवा देता है तो इस भूल को मशीन भी कीपिंग नहीं कर सकती। एम्ससर्विसमैन अशदायी योजना कार्यालय में अंगूठे के साथ परिचय पत्र कीउपस्थिति में ही टाईमकीपिंग मशीन आने व जाने का समय अंगिकत करती है इसमें फर्जी उपस्थिति नहीं लग सकती लेकिन बीएसएनएल विभाग की मशीन में अंगूठे के प्रमाण को नजंरअंदाज किया गया हैजिससे फर्जी उपस्थिति की संभावनाएं प्रबल बनती जा रही है। आज तकनीकी युग में बड़े बड़े संस्थानों व प्रोद्योगिक तकनीकी संस्थानों व चिकित्सकीय सेवाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति टाईम कीपिंग मशीन ही बताती है। राज्य सरकार को भी इस तर्ज पर विभागों में टाईमकीपिंग मशीन से कर्मचारियों कीउपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें