सोमवार, अप्रैल 19, 2010

नागौर जिला कलक्टर डाॅ. समित शर्मा होंगे प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित


नागौर 19 अप्रैल। नागौर जिला कलक्टर एवं मानवता के हिमायती डाॅ. समित शर्मा को प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार 2008-09 दिया जाएगा। जिले में सस्वती दवाएं उपलब्ध करवाने की परियोजना के लिए उन्हेें पुरस्कार देने के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार आगामी 21 अप्रैल को प्रशासनिक सेवा दिवस पर दिल्ली में दिया जाएगा। आईएएस बनने से पहले डाक्टर रह चुके समित शर्मा को यह पुरस्कार आम जनता को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों पर दिया जायेगा। डाॅ. शर्मा बताते हैं कि बाजार में बिक रही ज्यादातर दवाईयों की कीमत इनकी मूल लागत से कई गुना ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन को अपने स्रत पर दवा कम्पनियों से टैण्डर आमंत्रित कर प्र्रायोगिक तौर पर कुछ दवा तैयार करवाई जाये। पता चल जाएगा कि इनकी लागत कई गुना कम अस रही है। उदाहरण के लिए सैट्रीजन गोली की एक स्ट्रीप की बाजारन कीमत 15 से 30 रूपये तक है। इसकी कीमत महज एक रूपए 20 पैसे होती है। इस प्रकार की कई दवाईयां उपभोक्ता भण्डारों के मार्फत बाजार में लाई गई तो आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इनका प्रथम प्रयोग चित्तौड़गढ़ व दूसरा नागौर रहा है।डाॅ. शर्मा को यह सम्मान मिलने के समाचार प्रकाशित होती ही नागौर की जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई व प्रत्येक शहरवासी व जिला ग्रामवासियों की जुबान पर यही चर्चा सुनते देखा गया कि इस सपूत ने वास्तव में राष्ट्र, राज्य व जन्मभूमि का नाम गौरन्वाविन्त कर आईएएस वर्ग की कत्र्तव्यनिष्ठा का ज्वलंत उदाहरण जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें