सोमवार, अप्रैल 19, 2010

सानिवि कार्य का वेबसाईट पर प्रसारण

(रामसिंह मैढ़)
नागौर19 अप्रैल। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा जनता सानिवि कार्य की वेबसाईट से कर सकती है। घटिया निर्माण कार्यों पर नियंत्रणके लिए लोक निर्माण विभाग ने अनूठी पहल की है। इसके तहत प्रदेश में गारण्टी अवधि वाली प्रत्येक सड़क व बिल्डिंग की भौतिक हालत को वेबसाईट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। संभाग मुख्यालय से जारी आदेश क्रमांक 4313 मार्च 4 के अनुसार जिला स्तर पर सड़कों का डाटा एकत्र करने का काम शुरू हो गया है। विभाग के अभियंता अब निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी कर रहा है। मुख्य अभियंता के आदेश के तहत विभाग केा डायनामिक वेब सुडाटावेस मैनेजमेण्ट सिस्टम एण्ड प्लेस्कि आॅफ फोटोग्राफी सुविधा वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व अन्य जिलों पर यह कार्य 25 मार्च 2010 तक किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य मद में निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क व राजमार्ग सड़कों की प्रत्येक किलोमीटर से फोटोग्राफी होगी। फोटोग्राफी के समय सड़क के किनारे किलोमीटर दर्शाने वाले सूचकों का ध्यान रखना होगा। सूचना पट्ट में याजेना का नाम व लागत लिखनी होगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सड़क की शुरू से अंत तक की लम्बाई व चैड़ाई वेबसाईट पर फीड करनी होगी। इस विभागीय कार्य हेतु चीफ इंजीनियन पीआईयू इंचार्ज एडिशनल चीफ इंजीनियर को 3-3 डीजीटल कैमरों की खरीद हेतु स्वीकृति मिल चुकी है। सानिवि की वेबसाईट की कार्य कुशलता के बारे में राजीव गुप्ता एईपी सानिवि जयपुर मो. 9414241326 व नरेश टकराल ईई से मो. 9414020555 पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सम्पर्क कर वेबसाई समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें