बुधवार, जुलाई 15, 2009

जिला कलक्टर ने दिये रिजर्व स्टाॅक रखने के निर्देश

नागौर, 15 जुलाई। जिला कलक्टर श्री रोहित कुमार ने एक आदेष जारी कर वर्षा ऋतु के दौरान जिले में सम्भावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले क्षेत्रों में पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, एल.पी.जी. गैस एवं खाद्यान्न की उपब्धता एवं आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के उद्देष्य से जिले में कार्यरत प्रत्येक अनुज्ञाधारी को हर समय रिजर्व स्टाक रखने के निर्देष दिये हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि लाईसेंस धारी पेट्रोल पम्पों को 1000 लीटर डीजल व बेरल पेाईन्ट को 100 लीटर डीजल, पेट्रोल पम्पों को 500 लीटर पेट्रोल रिजर्व स्टाॅक रखने के निर्देष दिये गये हैं। इसी प्रकार केरोसीन के थोक विक्रेता को 1000 लीटर केरोसीन, खाद्यान्न के थोक विक्रेता को 100 क्विंटल गैहूं तथा 5 क्विंटल चीनी, उचित मूल्य के दुकानदार को 100 लीटर केरोसीन तथा 2 क्विंटल गैहूं तथा गैस ऐजेन्सी को 25 भरे सिलेण्डर रिजर्व स्टाॅक मे रखने के निर्देष दिये।उपलब्ध रिजर्व स्टाॅक डीजल, पेट्रोल, केरोसीन, एल.पी.जी. गैस एवं गेहूं इत्यादि का उपयोग जिला रसद अधिकारी, सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा जारी परमिट के अनुसार ही किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें