गुरुवार, जुलाई 16, 2009

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 अगस्त तक आमंत्रित

नागौर, 15 जुलाई। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को वित्तीय वर्ष 2009-10 के तहत छात्रवृति दिये जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 31 अगस्त-2009 तक आमन्त्रित किये गये हैं।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर दीपसिंह राठौड़ ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के छात्र-छात्राओं ने पिछले वर्ष नियमित विद्यार्थी के रूपमें अध्ययन किया है तथा उसे अन्य कोई छात्रवृति नहीं मिल रही हो एवं कक्षा 6 से 12 में 55 प्रतिषत अंक व उच्च षिक्षा व तकनीकी षिक्षा में 60 प्रतिषत अंकों से उत्र्तीण छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए केवल छात्राओं को ही छात्रवृति देय होगी। आयु सीमा सीनियर हायर सेण्डरी स्तर तक 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। एक भूतपूर्व सैनिक के दो से अधिक बच्चों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा के पिता की वार्षिक आय 90 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नागौर से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें