सोमवार, अप्रैल 12, 2010

शिक्षा मंत्री ने बढ़ाया नीजि संस्थान का क्रेज

नागौर में शिक्षा हुई महंगी
नागौर 12 अप्रैल। दासवानी क्लासेज द्वारा विद्यार्थियों को हाईफाई सपने दिखाकर शिक्षा को महंगा कर दिया गया है। उक्त संस्था ने अपना प्रचार प्रसार व दिखावा करके लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया है। इसके साथ ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने उक्त क्लासेज का उद्घाटन कर विद्यार्थियों को आकर्षित होने के लिए सहयोग दिया है। एक तरफ तो सरकार सरकारी स्कूलों में सुधार की बात कर रही है। दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री नीजि संस्थानों का उद्घाटन कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। इसी कड़ी में गत सप्ताह जिला मुख्यालय पर दासवानी क्लासेज का उद्घाटन शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। जिसके कारण विद्यार्थियों में भ्रम फैल गया है। संस्थान ने विभिन्न प्रकार की फैक्लटी होने, वातानूकूलित कमरे होने, विभिन्न कक्षाओं की तैयारी करवाने के सपने दिखाकर शहर में प्रचार किया है। मगर उनका कैटलाॅग देखने से ऐसा लगता है कि शिक्षा के स्तर का उच्च होना जरूरी नहीं है मगर फीस हाईफाई है। छात्रावास की फीस 25 हजार रूपए और क्रेस कोर्स के नाम से आठ हजार रूपए होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस, ट्यूशन फीश, स्कूल फीस आदि अलग अलग नामों से भारी फीस दर्शाई गई है। शिक्षा मंत्री द्वारा उद्घाटन होने और हाई फाई प्रचार होने के कारण विद्यार्थी अधिक फीस देकर भी दासवानी क्लासेज मेंजाने का प्रयास करने लगे हैं। मगर यह संस्थान भी अन्य नीजि संस्थानों की तरह व्यावहारिक रूप से कितनी सफलता हासिल करेगा यह तो भविष्य ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें