नागौर 12 अप्रैल। स्थानीय चण्डकावाड़ी में पेयजल संकट बना हुआ है। वैद्य रमेशचंद भास्कर ने कहा कि उक्त मौहल्ले में 3 पेयजल प्वाईट बनाए हुए है लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत व मनमानी के कारण जलापूर्ति नहीं की जा रही है। चण्डकावाड़ी में पेयजल संकट से त्रस्त नागरिकों ने विधायक हबीबुर्रहमान को भी अवगत कराया। विधायक ने जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से बात भी की मगर जल संकट आज भी बरकरार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें