मंगलवार, अप्रैल 13, 2010
नरेगा कार्यों का हो सुचारु क्रियान्वयन
नागौर पंचायत समिति सभागार में मंगलवार दोपहर में ग्राम सेवकों व ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत समिति के महानरेगा कार्यक्रम अधिकारी व विकास अधिकारी लिच्छुराम चैधरी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में नरेगा कार्यों के सफल क्रियान्वयन व गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए पूरे प्रयास किए जाए। चैधरी ने कहा कि महानरेगा के तहत पुराने कार्य को प्राथमिकता दी जाए और ऐसे कार्य पूर्ण होने के बाद ही नए कामों को हाथ में लिया जाए। इस दौरान सहायक अभियंता राजेन्द्र सियाग ने उन्हें कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान नागौर पंचायत समिति क्षेत्र के अनेक ग्राम सेवक व ग्राम रोजगार सहायक मौजूद थे।रोजगार सहायक असमंजस-राजस्थान ग्राम रोजगार सहायक संघ की नागौर शाखा की ओर से मंगलवार को बैठक के दौरान आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि वे असमंजस में है। उन्होंने बताया कि एकतरफ तो पंचायत समिति द्वारा नए मस्टररोल मांगे जा रहे है, जबकि दूसरी तरफ कार्य का बहिष्कार कर चुके सरपंचों का दबाव है। उन्होंने बताया कि सरपंच जहां ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर अनुबंध समाप्त करने की दबाव है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का दबाव है। उन्होंने इससे जल्द राहत दिलाने की मांग की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें