जयपुर, 13 अगस्त। राज्यपाल श्री एस.के. सिंह ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रदे६ावासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हंै। राज्यपाल ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त भय और आतंक के वातावरण को समाप्त किया और कंस रूपी अन्याय का प्रतिकार कर वृन्दावन, बरसाना और मथुरा क्षेत्र् की जनता को आश्वस्त किया। राज्यपाल ने कहा कि गिरधारी स्वरूप ने जनता को अन्याय की दृष्टि से बचाया। उन्होंने कहा कि युग पुरुष कृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करके ही ब्रज और भारत की जनता को शाश्वत सिद्घांतों से आनन्द, उत्साहवर्धन और न्याय की अनुभूति हो सकती हैै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें