शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

मुख्यमंत्री की जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं

जयपुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भगवान कृष्ण के गीता के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं, जो बिना किसी भय, चिन्ता और मोह के सच्चाई और कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की सीख देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भगवान कृष्ण के जीवन आदर्शों को आत्मसात कर सांस्कृतिक, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें