शुक्रवार, अगस्त 14, 2009
स्वयं सेवी संस्थाओं को दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
नागौर, 13 अगस्त। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नई-दिल्ली द्वारा वयोश्रेष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिष्ठित स्वयं सेवी संस्थाओं को आगामी 1 अक्टूबर-2009 को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चन्द्रषेखर चैधरी ने बताया कि योजना के तहत वृद्धजनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को विभिन्न 10 क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने वृद्वजनों/संस्थाओं से आग्रह किया है कि प्रत्येक श्रेणी के लिए दो-दो प्रस्ताव आगामी 25 अगस्त-2009 तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में भिजवायें। जिससे निर्धारित तिथि तक उक्त प्रस्ताव आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर को भिजवाये जा सकें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें