शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

21 लाख के विकास कार्य स्वीकृत

नागौर, 12 अगस्त। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जायल क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल की अभिषंषा पर 21 लाख 35 हजार रूपये की लागत राषि के 18 विकास कार्य ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार ने बताया कि ग्राम बोड़वा स्थित शमषान भूमि पर चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपये, ग्राम सरासनी स्थित शमषान भूमि की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम गोराऊ स्थित डोडवाड़ियों की ढाणी में पानी का कोठा निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोराऊ (मेघवालों का बास) की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 50 हजार रूपये, डोडवाड़ियों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोराऊ की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये, ग्राम आवलियासर स्थित मेघवालों की ढाणी बोसेरी में समाज कल्याण भवन निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम चाऊ स्थित सार्वजनिक शमषान भूमि की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, राजकीय माध्यमिक विद्यालय श्यामसर की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 25 हजार रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजासर की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपये की राषि विधायक कोष से मंजूर की गई है। ग्राम सुभाषपुरा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम खेराट स्थित कमेड़िया मार्ग पर मेघवाल-सिद्ध ढाणियों में सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम खेराट स्थित सालोतों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम सालवा स्थित नागौर-खेतोलाव सड़क पर सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम बोड़िन्दखुद्र्व स्थित भांभूओं की पोल से आम सड़क तक सार्वजनिक खुर्रा निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 25 हजार रूपये, ग्राम खियाला स्थित गवाड़ में भर्ती भराव कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम रूणिया स्थित चेनसिंह के घर से निम्बाराम के घर तक सार्वजनिक खुर्रा निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम ढेहरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकों की ढाणी की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये तथा ग्राम खियाला स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 25 हजार रूपये की राषि विधायक कोष से मंजूर की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें