शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

1906 क्विंटल लेवी चीनी का तहसील क्षेत्रवार उप आवंटन जारी

नागौर, 13 अगस्त। रसद विभाग द्वारा जिले के बी0पी0एल0 व अन्त्योदय परिवारों के लिए जिले में माह अगस्त-2009 के लिए 1906 क्विंटल लेवी चीनी का तहसील क्षेत्रवार उप आवंटन जारी किया गया है। जिला रसद अधिकारी श्री धर्मपाल शर्मा ने बताया कि नागौर एवं खींवसर तहसील क्षेत्र के लिए 423 क्विंटल, जायल तहसील के लिए 138 क्विंटल, लाडनूं के लिए 115 क्विटल, डीडवाना के लिए 196 क्विंटल, नावां एवं मकराना के लिए 440 क्विंटल, परबतसर के लिए 130 क्विंटल, डेगाना के लिए 270 तथा मेड़ता तहसील क्षेत्र के लिए 194 क्विंटल लेवी चीनी का माह अगस्त-2009 के लिए उप आवंटन जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें