शुक्रवार, अगस्त 14, 2009
फसल कटाई एवं प्रषिक्षण खरीफ 2008-09 शिविर 19 से 21 तक उपखण्ड मुख्यालयों पर
नागौर, 12 अगस्त। फसल कटाई एवं प्रषिक्षण खरीफ 2008-09 षिविर आगामी 19 अगस्त से 21 अगस्त-2009 तक उपखण्ड मुख्यालयों पर प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगें। जिला कलक्टर (भू-अभिलेख) श्री रोहित कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र नागौर, खींवसर व जायल का षिविर 19 अगस्त-2009 को नागौर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होगा। तहसील क्षेत्र मेड़ता व डेगाना का षिविर 20 अगस्त-2009 को मेड़ता उपखण्ड मुख्यालय पर तथा तहसील क्षेत्र डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना व नावां का षिविर 21 अगस्त-2009 को डीडवाना उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होगा।इस प्रषिक्षण में सांख्यिकी सहायक, संबंधित तहसील क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीदार, सदर कानूनगो, आॅफिस कानूनगो, भू-अभिलेख निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, प्रगति प्रसार अधिकारी भाग लेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें