शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

मैत्री मैचों का आयोजन 15 अगस्त को

नागौर, 13 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त-2009 को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान में दोपहर 2 बजे से मेैत्री क्रिकेट मैच तथा कबड्डी मैच आयोजित होंगे। जिला खेल प्रषिक्षण प्रभारी श्री भंवराराम सियाग ने बताया कि मेैत्री क्रिकेट मैच जिला प्रषासन नागौर एवं जिला पत्रकार संघ के मध्य रखा गया है। इसी प्रकार कबड्डी का मैच वीर तेजा स्थली मारवाड़ मूण्डवा एवं नागौर एकादष के मध्य केवल महिलाओं के लिए रखा गया है। नागौर कबड्डी एकादष की टीम में कोई भी महिला अपना नाम नागौर स्टेडियम पर 15 अगस्त-2009 की प्रातः तक शामिल करवा सकेंगी। दोनों ही खेलों में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें