शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

नागौर। अस्पृष्यता उन्मूलन और अनुसूचित जातियों के विरूद्ध अत्याचार, अपराधों का डटकर मुकाबला करने जैसे उत्कृष्ठ क्षेत्र में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार-2008 के प्रस्ताव दो प्रतियों में आमन्त्रित किये गये हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चन्द्रषेखर चैधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सम्बन्धी दोनों के प्रस्ताव आगामी 10 सितम्बर-2009़ तक दो प्रतियों में समाज कल्याण कार्यालय नागौर में जमा करवाये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रस्ताव जिला मजिस्टेªट के माघ्यम से अनुमोदन करवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेषालय जयपुर को भिजवाये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें