शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

गौरव सैनानियों की विशाल रैली 4 को

नागौर, 13 अगस्त। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित नागौर क्लब प्रांगण मंे आगामी 4 सितम्बर-2009 को प्रातः 10 बजे गौरव सैनानियों (भूतपूर्व सेनिक) की विषाल रैली आयोजित होगी। यह रैली जिला कलक्टर नागौर एवं सैनिक कल्याण विभाग जयपुर के निदेषक के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर दीपसिंह राठौड़ ने बताया कि रैली में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बैंक, परिवहन विभाग, समाज कल्याण आदि विभाग कैम्प लगाकर भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न रिकार्ड आॅफिस यथा गे्रनेडियर्स, जाट रेजिमेंट, राजपुताना राइफल्स, राजपूत रेजीमेंट व आर्टलरी आदि के रिकार्ड आफिसर्स मय स्टाफ के रैली में अलग-अलग षिविर लगायेंगे तथा पेंषन विभाग इलाहबाद एवं भूतपूर्व अंषदायी स्वास्थ्य योजना पाॅली क्लिनिक नागौर के मेडिकल आॅफिसर व सीएसडी केन्टीन की स्टाॅल भी रैली में लगाई जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें