सोमवार, जुलाई 20, 2009

पेड़ों के संरक्षण के लिए मिलेगी सहायता राशि

नागौर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर श्री रोहित कुमार ने कहाकि अनुसूचित जाति, जनजाति, बी0पी0एल0 चयनीत एवं इन्दिरा आवास आवंटी परिवार को नरेगा के तहत वृक्षारोपण करने के लिए नरेगा में पांच साल तक पेड़ो को पानी पिलाने एवं उनके संरक्षण के लिए राषि दी जायेगी। वे हरित राजस्थान अभियान के तहत गोगेलाव वन क्षेत्र में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेगा में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, बी0पी0एल0 चयनीत तथा इन्दिरा आवास आवंटियों को उनके खेत में टांका निर्माण कार्य के तहत एक लाख रूपये तक की राषि के कार्य नरेगा योजना में करवाये जायेंगे। उन्होंने ऐसे परिवारों का इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का भी आव्हान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें