सोमवार, जुलाई 20, 2009

जिला स्तरीय अधिकारी कोई सरकारी दौरे या निरीक्षण पर जायें तो एक पौधा जरूर लगावें- कलक्टर

नागौर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर श्री रोहित कुमार ने कहाकि जिला स्तरीय अधिकारी जब भी सरकारी दौरे या निरीक्षण पर जाये ंतो उस जगह एक पौधा आवष्यक रूपसे लगायें। जिससे हरित राजस्थान अभियान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहाकि जन समस्याओं का निवारण तत्परता एवं संवेदनषीलता से करें। जिला कलक्टर आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामावतार मीणा ने कहाकि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अभी से पुख्ता व्यवस्था कर ली जाये। जन सुनवाई एवं हैल्प लाईन प्राप्त परिवादों का निस्तारण तत्परता से किया जाएगा। जन सुनवाई में जलदाय, नगरपालिका, षिक्षा, राजस्व, नरेगा, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों से सम्बन्धित 12 परिवाद प्राप्त हुए। जन सुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. के. बुडानिया, उपखण्ड अधिकारी श्री बी. एस. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें