सोमवार, जुलाई 20, 2009
नरेगा एक कानून के तहत बनी महत्वपूर्ण योजना- रोहितकुमार
नागौर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर श्री रोहित कुमार ने कहाकि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना एक कानून के तहत बनी महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब लोगों को उनकी मजदूरी का भुगतान समय पर किया जाना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिये। जिला कलक्टर जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत जिले में कार्यरत पोस्ट मास्टर्स, बैंक अधिकारियों एवं नरेगा ब्लाॅक कार्यक्रम अधिकारियों की दो पारियों में आयोजित कार्यषाला में सम्भागियों को सम्बोधित कर रहे थे।जिला कलक्टर ने कहाकि पिछले दिनों से नरेगा श्रमिकों के भुगतान के सम्बन्ध में षिकायतें मिल रहीं हैं। ग्राम सेवक स्तर पर यदि कोई समस्या आ रही हो तो पोस्टमास्टर खुलकर बतायें। इस कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य है कि गांव के गरीब व्यक्ति को उसकी मजदूरी का भुगतान समय पर मिले। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी एक्ट के तहत श्रमिकों को 15 दिन में मजदूरी का भुगतान सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने श्रमिकी भुगतान प्रक्रिया के तहत जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर की गई व्यवस्था की पोस्ट मास्टरों एवं बैंक अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगाह किया कि श्रमिको को मजदूरी के भुगतान में अनावष्यक रूपसे देरी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कानून में दिये गये प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिस स्तर पर श्रमिकी भुगतान में विलम्ब होना पाया जायेगा तो सम्बन्धित से वसूली की जाएगी। उन्होंने कहाकि सूचना के अधिकार एवं नरेगा कानून के तहत सभी को कोई भी जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है। हमें गरीबों के प्रति संवेदनषील होकर कार्य करना होगा। हमें पूरी मेहनत एवं लगन से कार्य करना होगा तब ही गरीब श्रमिकों को समय पर भुगतान मिल सकेगा। उन्होंने जिले में नरेगा के तहत कार्यरत 2 लाख 46 हजार श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान कराने के प्रति पोस्टमास्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यषाला में पोस्ट मास्टर जरनल जोधपुर क्षेत्र श्री कुलवीर सिंह ने कहाकि नरेगा एक महत्वपूर्ण योजना है। नरेगा में धन की कोई कमी नहीं है तथा नरेगा श्रमिक आपके गांव का ही व्यक्ति है। इसलिए संवेदनषील होकर योजना की सफल क्रियान्विति की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहाकि नरेगा श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान मिले यह आपके कर्तव्य के साथ-साथ आपका सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने कहाकि डाकघर की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए वे स्वयं तत्पर हैं। उन्होंने खुली चर्चा करते हुए जिले भर से आये पोस्ट मास्टरों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा समाधान करते हुए आवष्यक निर्देष भी दिये। अधीक्षक डाक घर श्री भोमाराम आसीवाल ने नरेगा श्रमिकों के भुगतान, श्रमिकों के क्रमवार खाता संख्या अंकित करते हुए भुगतान सूची भिजवाने तथा चैक क्लीरेंन्स एवं श्रमिक को भुगतान किये जाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्री एस. एस. पंवार ने भी अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किये। जिला परिषद के परियोजना अधिकारी लेखा श्री पे्रमाराम चैधरी सहित नरेगा से जुड़े ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम अघिकारियों ने भी अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें