शनिवार, जुलाई 04, 2009

विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन

नागौर, 3 जुलाई। कृषि विज्ञान केन्द्र अठियासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2009-10 के दौरान केन्द्र की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी ने बताया कि प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार जैविक खेती, फसल उत्पादन, पौध संरक्षण, उद्यान विज्ञान, प्रसार-षिक्षा तथा पषुपालन आदि विषयों पर महिला एवं पुरूष कृषको विस्तृत जानकारी सुलभ करवाई जायेगी। इसी प्रकार प्रसार कार्यकर्ताओं व युवाओं को संस्थागत एवं कृषक खेतों पर प्रषिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पंक्ति प्रदर्षनों के तहत खरीफ में गैर दलहनी तथा अनाज वाली फसलों यथा ग्वार (आर.जी.सी.-1003) तथा बाजरा (राज-171) तथा रबी में मसाला व औषधिय फसलों जिनमें सौंफ (आर.एफ.-125) एवं ईसबगोल (आर.आई-89) पर फसल प्रदर्षनों का आयोजन करने के साथ-साथ कृषक खेतों पर प्रायोगिक कार्यक्रम के लिए मोठ, गैहूं तथा प्याज पर किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ’’आन फार्म ट्राइल’’ का आयोजन किया जाना भी कार्ययोजना में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें