शनिवार, जुलाई 11, 2009

बढ़ती जनसंख्या समस्या के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चिंतन मनन करने की आवश्यकता-मीणा

नागौर, 11 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामावतार मीणा ने कहाकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ती जनसंख्या के नियंत्रण के क्षेत्र में विषेष रूप से प्रयास किये गये हैं, लेकिन जनसंख्या स्थायीत्व के क्षेत्र में अभी भी और अधिक प्रयास करने की महत्ती आवष्यकता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर आज जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन में विष्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के आसन से सम्बोधित कर रहे थे।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहाकि गरीब एवं असहाय व्यक्तियों के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष तथा मुख्यमंत्री बी.पी.एल. जीवन रक्षा कोष सहित जननी सुरक्षा योजना आदि अनेक महत्वपूर्ण योजनाऐं चिकित्सा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही है। उन्होंने कहाकि आज आवष्यकता इस बात की है कि इन योजनाओं की जानकारी जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों तक पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर जन प्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों का आव्हान किया कि वे परिवार कल्याण कार्य के क्रियान्वयन में अपना सहयोग दें जिससे स्वस्थ एवं बेहत्तर समाज का निर्माण हो सके।श्री रामावतार मीणा ने कहाकि बढ़ती जनसंख्या आज की सबसे बड़ी समस्या है, इस समस्या के निराकरण करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चिन्तन मनन करने की महत्ती आवष्यकता है। उन्होंने कहाकि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़िकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा विषेष प्रयास किये गये हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 रामविलास चैधरी ने बढ़ती जनसंख्या के नियंत्रण एवं जनसंख्या स्थायीत्व के क्षेत्र में विभाग द्वारा किये गये कार्यो एवं विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एन.आर.एच.एम. के जिला प्रबन्धक श्री राजीव सोनी, डाॅ0 के. के. शर्मा, आई0ई0सी0 के जिला षिक्षा प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री अमृतलाल एवं पत्रकार श्री रामरतन बिष्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री रामावतार मीणा ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों गगवाना, बलाया, पीण्डिया, कलरू, कोड, थाटा, ईटावालाखा, खोजास, सिलनवाद के सरपंचों को एक-एक लाख रूपये की राषि का चैक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़तासिटी को एक लाख रूपये का चैक एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में आयोजित नारालेखन प्रतियोगिता प्रथम सुमन वैष्णव, द्वितीय ज्योत्सना भाटी तथा तृतीय हर्षिता तिवाड़ी को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार सेन्टपाल वि़द्यालय नागौर में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम गोमती बिष्नोई, द्वितीय यषोदा पूनिया तथा तृतीय महेष बिष्नोई को भी नगद पुरस्कार प्रदान किया। समारोह के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 महेष झां ने आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन संजय सोनी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें