शुक्रवार, जुलाई 03, 2009

जिले में अधिकाधिक छायादार पेड़ लगावें- जिला प्रमुख

नागौर,3 जुलाई। जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दु चैधरी ने कहाकि ’’हरित राजस्थान अभियान’’ के तहत जिले में अधिकाधिक छायादार पेड़ लगाकर इस महत्वपूर्ण अभियान में वन सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय सहभागिता निभायें। जिला प्रमुख आज जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रही थी।
जिला प्रमुख ने कहाकि हरित राजस्थान अभियान के तहत जिले में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा तथा वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए तथा तैयार किये गये एक्सन प्लान के अनुसार अधिकाधिक पेड़-पौधे लगायें। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा करते हुए कहाकि कार्य पर लगे गांव के गरीब मजदूर को सही मापी के अनुसार श्रमिकी की भुगतान समय पर मिले तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न होना चाहिये। उन्होंने विकास अधिकारियों को कहाकि वे नरेगा कार्यो के निरीक्षण के लिये जाये ंतो निरीक्षण की सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य को दें। उन्होंने कहाकि नरेगा के तहत नाडी खुदाई का कार्य सही ढंग से हों। उप जिला प्रमुख डाॅ0 सहदेव चैधरी ने हरित राजस्थान अभियान के तहत वन विभाग द्वारा तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किये। उन्होंने कहाकि गांव के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। जायल प्रधान श्री रिद्धकरण लोमरोड़, मेड़ता प्रधान श्री भंवरसिंह नोखा चान्दावता सहित जिला परिषद सदस्यों ने भी हरित राजस्थान अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। बैठक में मेड़ता क्षेत्रीय विधायक श्री सुखाराम मेघवाल उपस्थित थे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्र्तगत जिले में 2 लाख 56 हजार व्यक्तियों को प्रतिदिन रोजगार सुलभ करवाया जा रहा है। उप वन संरक्षण श्री के. आर. काला ने हरित राजस्थान जिला वार्षिक कार्ययोजना 2009-10 समीक्षा के लिए प्रस्तुत की तथा जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला वार्षिक योजना का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। आरम्भ में जिले के प्रथम जिला प्रमुख लिखमाराम चैधरी का गत दिनों देहावसान हो जाने के कारण बैठक में सभी सदस्यों एवं अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. के. बुडानिया, समस्त विकास अधिकारी, वन, जलदाय, विद्युत, षिक्षा, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें