शनिवार, जुलाई 04, 2009

10 जुलाई तक भरे जा सकेंगे आवेदन

नागौर, 3 जुलाई। उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2009-10 के दौरान जिला उद्योग केन्द्र में 15 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री आर. आर. संकलेचा ने बताया कि षिविर में षिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्य़ोग स्थापना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहाकि न्यूनतम 10 वीं पास, नागौर जिले का निवासी तथा आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष की पात्रता रखने वाले षिक्षित बेरोजगार अपना आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र में 10 जुलाई-2009 तक जमा करवा सकते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला/भूतपूर्व सैनिकों/निःषक्तजन को निर्धारित आयु सीमा में छूट होगी। निर्धारित शुल्क देकर आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें