शनिवार, मार्च 28, 2009

छीला गांव में अवैध जल कनेक्शन

नागौर। 28 मार्च। निकटवर्ती ग्राम छीला की विकास समिति के अध्यक्ष भागीरथ लोळ ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर गांव के सरपंच तथा जलदाय विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से जीएलआर की मुख्य पाइप लाइन से 25 अवैध कनेक्शन करने की शिकायत की है। आदर्श आचार संहिता के समय में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास मानते हुए सरपंच तथा उसके पति रोड़वेज परिचालक दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कराने की मांग की है। जिला कलक्टर से आग्रह किया गया है कि रोड़वेजकर्मी को गांव में राजनैतिक द्वेष फैलाने पर रोक लगाते हुए पाबन्द कराया जावे। ग्रामीणों की शिकायत पर कनिष्ठ अभियंता ने जांच की तो मौके पर अवैध कनेक्शन पाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें