शनिवार, मार्च 28, 2009
एटीएम खा गई दो हजार, ग्राहक पर पड़ी मार
नागौर। 28 मार्च। स्थानीय उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ लिपिक के खाते में अचानक दो हजार रूपए घट गए। उपभोक्ता परेशान है। मगर उसकी समस्या का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है। पीड़ित बजरंगलाल कुमावत ने बताया कि एटीएम की सुविधा चाहे तब रूपए निकालने के लिए है। इस सुविधा को देखते हुए उसने अपने खाते का एटीएम कार्ड बना रखा है। एसबीबीजे बैंक में उसका बचत खाता संख्या 91565 है। एक दिन उपभोक्ता ने बैंक की एटीएम से रूपए निकालना चाहा मगर मशीन ने असमर्थता जाहिर कर दी। उपभोक्ता स्थानीय श्री विजय वल्लभ चैराहे पर स्थित आईसीआईसीआई की एटीएम पर गया, वहां भी मशीन ने रूपये नहीं दिए। दो दिन बाद किले की ढाल में स्थित बैंक की एटीएम से तीन हजार रूपए निकलवाए। उसके साथ ही खाते का संक्षिप्त विवरण भी निकलवाया। शेष राशि देखकर उपभोक्ता दंग रह गया कि उसके खाते में से 2020 रूपए गायब थे। उपभोक्ता ने एसबीबीजे के शाखा प्रबंधक को मामले की जानकारी दी। आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक को भी जानकारी दी मगर चार माह बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता की समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें