नागौर। 28 मार्च। नगरपालिका ने आज तक इन्द्रामार्केट में बने गन्दे नाले की सफाई की जहमत नहीं उठाई नही है। लियाकत अली, जेठमल सोनी, शिवप्रताप व नसीम बानो आदि वार्डवासियों ने बताया कि नाले की गन्दगी से बड़े बड़े मच्छरो ने जमावड़ा बना लिया है। जिनके घरों में प्रवेश से कई रोगों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। जिस कारण वार्डवासी चैन की नींद नहीं ले पा रहे है। वार्डवासियों ने कई बार पार्षद भंवरलाल स्वर्णकार को शिकायत भी की। लेकिन पार्षद ने सुध नहीं ली। ज्ञातव्य है कि इस नाले की सफाई के ठेके तो होते रहते है। पर कार्य नही हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें