शनिवार, मार्च 28, 2009

सड़क निर्माण कार्य अधर झूल में

नागौर। नपा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मनोहरसिंह राठौड़ द्वारा 40 वार्डों में सड़क निर्माण हेतु लाखों का बजट स्वीकृत कर सड़क निर्माण कार्य करवाया था। 40 वार्डो में से वार्ड नं. 17 इन्द्रामार्केट में भी शिवबाड़ी ससे इन्द्रामार्केट तक का सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। लेकिन समय के चक्र ने एडवोकेट राठौड़ को परास्त कर दिया। राठौड़ के बाद पुनः काबिज अध्यक्ष अशोक मच्छी ने निर्माणाधीन सड़क को खाईवाली मंदिर तक पहुंचा कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली।वार्डवासियों का कहना है कि इस सड़क निर्माण कार्य के राजनैतिक भेंट चढने से वे आज भी राजनीति के शिकार बने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें