शनिवार, मार्च 28, 2009

शहर में गंदगी, नागरिक परेशान

स्थानीय गांधी चैक तथा भार्गव मौहल्ला में कचरे केढेर लगे हुए है। नपा प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर के आम आदमी गंदगी से परेशान है। भार्गव मोहल्ले में रखे कचरा पात्रों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है। कचरा पात्र ठूंस ठूंस कर भर दिये गए है। जेसीबी मशीन के सहयोग से भी कचरा पात्रों को उठाना मुश्किल हो रहा है।गंदगी की भरमार के कारण शहर में असंख्य पैदा हो गए है। जिनके काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू के फैलने की आशंका बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें