शनिवार, मार्च 28, 2009

रोड़लाईटे नकारा, शहर में अँधेरा

28 मार्च। शहर का हृदय स्थल गांधी चैक भी रोड़लाईटों के अभाव में अंधेरा झेल रहा है। चैक में स्थित दुकानों पर काम करने वालों ने बताया कि गांधी चैक मंे प्रकाश के लिए हाईलोजन लाईटें लगी है। जो खराब पड़ी है। नपा प्रशासन को सूचित कर देने के बावजूद भी लाईटें ठीक नहीं करवाई जा रही है। नपा अध्यक्ष शहर के व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देकर अपने निजी कामों में व्यस्त रहते है, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें