कल से करेगी जनसम्पर्क सभाएं, मिर्धा परिवार के प्रति नागौर के मतदाताओं में क्रेज बरकरार, पार्टी में कहीं भी विरोध नहीं, नई उम्मीदवार की घोषणा से खुशी की लहर
नागौर। 28 मार्च। लोकसभा सीट नागौर से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. ज्योमि मिर्धा के नागौर आगमन पर जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं का रूझान रहा।खुशी का माहौल, स्वागत की भावना सामने आई, वह उनकी प्रथम जीत है। आश्चर्य की बात नहीं है कि टिकट जारी होते ही कहीं न कहीं किसी रूप में विरोध के स्वर फूटते है। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बिन्दु चैधरी का खुलकर विरोध हुआ था। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया था। मगर डॉ. मिर्धा का कोई विरोध नहीं होना उनके लिए प्रथम मंजिल पर जीत ही मानी जा रही है। 29 मार्च को दौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नागौर के ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल चन्देल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डॉ. ज्योति मिर्धा नागौर तहसील क्षेत्र के गांवो का दौरा कर जनसम्पर्क करेगी। मतदाताओं के बीच उपस्थित होकर वोट मांगेगी। मिर्धा के साथ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी जनसम्पर्क करेंगे। यूथ कांग्रेस की टीम भी साथ में रहेगी। विज्ञप्ति में कहा है कि डॉ. मिर्धा 29 मार्च को सुबह इन्दास से दौरे की शुरूआत करेगी। दूसरी सभा गोगेलाव में करने के बाद दिनभर बाराणी, अलाय, सथेरण, श्रीबालाजी, छीला, सेवड़ी, रोहिणी, ऊंटवालिया, गंठीलासर, मकोड़ी, ढाकोरिया, चूंटीसरा, कृष्णपुरा, बालवा तथा गुड़ला में जनसम्पर्क सभाओं को सम्बोधित करेगी। सीधा संघर्ष होगा या त्रिकोणीयलोकसभा सीट नागौर पर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके है। मगर तीसरी पार्टी बसपा का उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय से है। उक्त दोनों पार्टियों के प्रत्याशी एक ही जाति वर्ग के है। तीसरी पार्टी ने अन्य जाति का प्रत्याशी उतारा है, अतः जातिवाद की भावना हावी होने से त्रिकोणीय संघर्ष होना संभावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें