मंगलवार, जुलाई 20, 2010

मुम्बई हमलें के आतंकियों को पाक नेवी ने दिया था प्रशिक्षण


ओमप्रकाश ढ़ाका
मुम्बई /नईदिल्ली। एक अधिकारी ने यहां कहा कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के खुलासे के अनुसार, एक पाकिस्तानी नौसेना प्रशिक्षक ने मुंबई में नवंबर 2008 में हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के 10 आंतकियों को प्रशिक्षित किया था।
अधिकारी ने कहा कि हेडली से पूछताछ में प्राप्त हुई जानकारी, मुंबई हमले के एकमात्र जीवित आतंकी अजमल आमिर कसाब द्वारा पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी से मेल खाती है। अधिकारी ने बताया, ष्ष्कसाब ने कुबूल किया था कि मुंबई हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी नौसेना ने प्रशिक्षित किया था और एक गोताखोर ने उन सभी को तैराकी और पानी के अंदर डुबकी लगाने का प्रशिक्षण दिया था।ष्ष्
अधिकारी ने कहा, ष्ष्हेडली ने भारतीय जांचकर्ताओं से इस बात की पुष्टि की थी।ष्ष् गृह सचिव जी.के.पिल्लै ने पिछले सप्ताह एक राष्ट्रीय दैनिक को बताया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने मुंबई हमले को शुरू से अंत तक संयोजित और नियंत्रित किया था। हेडली ने भारतीय जांचकर्ताओं से यह भी खुलासा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई नाव खरीदने के लिए 25 लाख रूपये दिए थे। सभी 10 आतंकी उसी नाव पर सवार होकर कराची से भारतीय समुद्री सीमा तक पहुंचे थे। उसके बाद वहां से मुंबई आने के लिए उन्होंने भारतीय ट्रालर कुबेर को अगवा किया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें