मंगलवार, जुलाई 20, 2010

हरित राजस्थान अभियान-2010 के तहत जिले के वन रेन्ज क्षेत्रों में 63 हजार 800 पौधे लगाये

नागौर, 20 जुलाई। हरित राजस्थान अभियान के तहत जिले में सोमवार को तीन रेन्ज क्षेत्रों में 63 हजार 800 पौधे लगाये गये। उप वन संरक्षक श्री ज्ञानचन्द मकवाना ने बताया कि आज वन विभाग द्वारा चारागांह एवं अन्य विभागीय कार्य स्थलों पर लगाये गये पौधों के तहत जायल रेन्ज में 1300, मेड़ता रेन्ज में 45, 000 तथा डीडवाना रेन्ज क्षेत्र में 17 हजार 500 पौधे लगाये गये।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 4 लाख 53 हजार 754 पौधे लगाये जा चुके हैं।
452 विद्यालयों में सोमवार को 33 हजार 400 पौधे लगाये
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल जैन ने बताया कि हरित राजस्थान अभियान के तहत आज सोमवार को जिले की 452 सेकण्डरी एवं सीनियर सेकण्डरी विद्यालय परिसरों में कुल 33 हजार 400 पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि
माध्यमिक प्रथम क्षेत्राधिकार विद्यालयों 14 हजार 800 पौधे लगाये गये वहीं माध्यमिक द्वितीय क्षेत्राधिकारी विद्यालयों में 18 हजार 600 पौधे लगाये गये।
अहमद अली बाबा की दरगाह में जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने चादर चढ़ाई
नागौर, 20 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित अहमद अली बाबा की दरगाह शरीफ में याकूब अली बाबा के उर्स मुबारक मौके पर आज राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलावत खा व जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने अकीदत के फूल व चादर चढ़ाई। उन्होंने मुल्क में बाबा की मजार पर आम अवाम की खशहाली एवं देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर द्वारा मेहमानों की दस्तारबंदी करवाई गई।
इस अवसर पर राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलावत खां ने पर्यावरण हर धर्म और मजहब से जुड़ा हुआ। पर्यावरण केा शुद्ध बनाये रखने के लिए
अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने की बात कही।
जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा ने हरित राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इंसान की जिन्दगी में परोपकार करना सबसे बड़ा महत्व का काम है और वृक्ष से बढ़कर कोई परोपकारी नहीं होता है।
दरगाह परिसर में किया सामूहिक पौधारोपण- राजस्थान वक्फ् बोर्ड के अध्यक्ष, जिला कलक्टर तथा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, उपाध्यक्ष हाजी गुलजार खां, पार्षद असगर, पार्षद बंशीधर टाक, दरगाह कमेटी के सदर शाकीर खान व अन्य गणमान्य लोगों ने दरगाह परिसर में एक-एक
पौधा लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें