शनिवार, जून 05, 2010

प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियों की जब्ती की कार्यवाही से मचा हड़कम्प

नागौर, 5 जून। जिला कलक्टर डाॅ0 समित शर्मा के निर्देश पर आज उड़नदस्ता प्रभारी श्री हेतराम बिश्नोई, थानाधिकारी श्री घेवरचन्द सारस्वत, भू-अभिलेख निरीक्षक श्री पीथाराम तथा नगरपालिका के निरीक्षक प्रहलाद ने जिला मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्रों में प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियों की विशेष अभियान चला कर जब्ती की कार्यवाही की गई। टीम को बाजार में देखते हुए हाथ ठेला एवं दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। आज दिन भर जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में की गई पाॅलिथीन जब्ती की कार्यवाही के दौरान 30 किलोग्राम 500 ग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथीन की थैलियां जब्त की गई।
आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही
पाॅलिथीन मुक्त जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रतिबंधित पाॅलिथीन थैलियां बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिला कलक्टर ने सभी नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें