सोमवार, मई 31, 2010

सीईओ बिश्नोई ने किया महानरेगा का निरीक्षण

बीकानेर,31 मई। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलवन्त सिंह बिशनोई ने ग्रामीण क्षेत्र में महा नरेगा के तहत चल रहे कार्याे का मौके पर औचक निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत की। बिश्नोई ने रविवार को लेखाधिकारी संजय धवन के साथ नौरंगदेसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना में संचालित तीन जगहों पर कार्याे का निरीक्षण किया और छाया-पानी तथा दवा के किट की निरन्तर उपलब्धता की जानकारी ली। तीनों ही जगह पर श्रमिकों ने इन व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। उन्होंने श्रमिकों के जाॅब कार्ड तथा उपस्थिति पंजीका की भी जांच की । जांच में किसी भी प्रकार की अनियमियतता नहीं पाई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने श्रमिकों से कहा कि जिन्होंने जाॅब कार्ड व रजिस्टर में अपना व परिवार को फोटो नहीं लगाया है वे समय रहते लगा ले। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि एक सप्ताह में सभी श्रमिकों के फोटो लगा लिए जाये। निश्चित अवधि में अगर कोई श्रमिक फोटो नहीं देता है तो काम पर लगे हुए श्रमिकों हटाने की कार्यवाही की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें