मंगलवार, जुलाई 14, 2009

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, वृत्ताधिकारी पंहुचे मौके पर, दो दिन की मोहलत मांगी

नागौर 14 जून। अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के जिला महासचिव नागौर ब्लाॅक महावीर बिश्नोई‘पत्रकार’,नागौर तहसील महामंत्री भंवरलाल गीला, नागौर तहसील ईकाई के विशेष सदस्य अनिरूद्ध कालीराणा, हिरण शिकार प्रकरण के मुस्तगिस ओमप्रकाश गोदारा सहित 70-80 लोगों ने पुलिस थाना श्रीबालाजी पंहुचकर थाने का घेराव किया। तथा शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की । दो घण्टे तक पुलिस व ग्रामीणों के बीच वार्ता चली। मगर ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। ग्रामीणों की मांग पर नागौर के वृत्ताधिकारी राजेन्द्र मीणा श्रीबालाजी थाने पंहुचे। उन्होनें ग्रामीणांे से वार्तालाप कर उन्हें आश्वासन दिया कि वे दो दिन में मुलजिमों को गिरफ्तार कर लेंगे। ग्रामीण इस शर्त पर मान गए कि अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के नेतृत्व में पुनः आंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें